गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का सेवा शिविर सम्पन्न
बंगीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का गंगा सागर सेवा शिविर सोमवार रात सम्पन्न हो गया। सचिव राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सेवार्थ लगाए गए शिविर में निशुल्क भोजन, आवास, चाय बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई। सेवा शिविर में संत समागम तथा हजारों तीर्थयात्रियों की सेवा की गई। इस दौरान आराध्य देव नारायण गुरू महाराज का आयोजन किया गया जिसमें तीर्थयात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में संत समाज शामिल हुए। महाज्योत आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। राजस्थान से आये भजन गायक भगवान पंचारिया की प्रस्तुति अपनी झोपड़ी में राम आयेगे पर शिविर में उपस्थित श्रद्धालु झुम उठे। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने संतो को राम मंदिर का छाया चित्र तथा अंग वस्त्र शाल ओढ़ाकर सत्कार किया। राजकुमार ने बताया कि अध्यक्ष आसकरण बछ, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंचारिया, संयोजकवृद लीलाधर सुरावत एवं भजनलाल उपाध्याय तथा समाज के सभी सदस्यो के प्रयास से आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। पप्पू उपाध्याय, इन्द्र चन्द उपाध्याय, नारायण उपाध्याय, भगवान सुरावत, बबलु पंचारिया, कमल जोशी, पवन जोशी, श्रवण कुमार उपाध्याय, सुरेश कुमार आदि सक्रिय रहे।
0 Comments