डेढ़ साल का इंतजार हुआ खत्म, सात लाख बालिकाओं को इसी सप्ताह से मिलेगी...
डेढ़ साल से निशुल्क साइकिलों का इंतजार कर रही बालिकाओं काे इसी सप्ताह साइकिलों का वितरण होगा। जिन जिलों में साइकिलें असेम्बल हो चुकी हैं, वहां साइकिलों का वितरण शुरू किया जाएगा। वितरण कर 13 जनवरी तक प्रगति रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी है। शिक्षा निदेशालय के वित्तीय सलाहकार ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। प्रदेश में पिछले डेढ़ साल से करीब सात लाख छात्राओं को साइकिल का वितरण नहीं हो पाया है।
योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें दी जाएंगी। इस बार कक्षा नौंवीं के साथ दसवीं की छात्राओं को भी साइकिलें वितरित की जाएंगी। पिछले शिक्षा सत्र में कक्षा नौंवीं की छात्राओं को साइकिलें वितरित नहीं की गई थी। इसलिए इस बार शिक्षा सत्र 2022-23 की छात्राओं जो अब दसवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, उनको भी साइकिलें दी जाएंगी।
साथ ही मौजूदा शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा नौंवीं में अध्ययनरत बालिकाओं को भी साइकिलों का वितरण किया जाएगा। पिछले शिक्षा सत्र में कक्षा नौवीं की प्रदेश भर में करीब साढ़े तीन लाख छात्राएं थी, जो अब दसवीं में आ चुकी हैं। नौवीं में भी छात्राओं का नामांकन साढ़े तीन लाख से अधिक हुआ है। इस तरह प्रदेश भर में करीब सात लाख बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जाएंगी।
0 Comments