Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बैरीकेड्स से आम जनता परेशान, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को वकीलों ने दिया नोटिस

India-1stNews




बैरीकेड्स से आम जनता परेशान, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को वकीलों ने दिया नोटिस

बीकानेर। कलेक्ट्रेट के सामने बेरीकेड्स और एसबीआई पीपी ब्रांच के सामने से पार्किंग नहीं हटाने पर वकीलों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को नोटिस देकर कहा है कि यदि सात दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट में जाएंगे।

स्पीड पोस्ट से भेजे गए विधिक नोटिस में कहा गया है कि कलेक्ट्रेट सर्किल पर बेरीकेड्स के कारण यातायात विरुद्ध रहता है। उचित परिवहन के लिए यह मार्ग आमजन के लिए खोलना चाहिए।

इसी प्रकार एसबीआई पीपी ब्रांच के सामने से तत्कालीन संभागीय आयुक्त ने अतिक्रमण हटवाए थे, लेकिन अब वहां बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने गाड़ियां खड़ी करने लगे हैं, जिससे इस तरफ का यातायात दिनभर बाधित रहता है। जाम के हालात बने रहते हैं। अभिलेखागार वाले रास्ते पर बसों की आवाजाही बनी रहती है। एडवोकेट गगन कुमार सेठिया, सौरभ पांडे, शैलेंद्र सिंह व अमित बिश्नोई ने कहा है कि यदि सात दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो न्यायालय में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments