दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अब तक नहीं हुई एफआईआर, अधिवक्ता करेंगे आईजी का घेराव
बीकानेर। अधिवक्ता को फॉरच्यूनर गाड़ी से बाहर खींचकर पुलिस अधीक्षक, बीकानेर की मौजूदगी में मारपीट करने व नापासर पुलिस थाना में ले जाकर हवालात में बन्द कर बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में आज बार एसोसिएशन, बीकानेर की एक महत्वपूर्ण बैठक बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आहुत की गई। सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि दिनांक 14.01,2024 की रात्री में अधिवक्ता मोहम्मद सबीर के साथ जिस प्रकार पुलिस द्वारा अत्याचार किया गया उसकी बार एसोसिऐशन, बीकानेर कड़े शब्दों मे निन्दा करती है। बैठक में मौजूद बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने इस अप्रत्याशित घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक, बीकानेर को घटना की लिखित रिपोर्ट बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दे दिये जाने के बावजूद भी घटना के 4 दिवस बीत जाने पर भी दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नहीं करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना जाहिर करता है। बार अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी आज दिनांक तक कार्यवाही के नाम पर केवलमात्र सी.ओ. गंगाशहर मुकेश सोनी ने पीड़ित अधिवक्ता का मेडिकल मुआयना करवाया है। सह सचिव हिमांशु गौतम ने कहा कि उक्त तमाम घटनाओं की बार एसोसिएशन, बीकानेर कड़े शब्दों में घोर निन्दा करती है तथा बार एसोसिएशन, बीकानेर मांग करती है कि उक्त घटना में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाकर दोषीयों को सजा दिलाई जावे, दोषी पुलिस कर्मचारियों को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया जावे। यदि अधिवक्ताओं की उक्त मांगों को शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती है तो ऐसी अवस्था में अधिवक्ता समुदाय आन्दोलन करने पर विवश होगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।
कल आई.जी. का घेराव, 20 जनवरी को करेंगे सी.एम. से मुलाकात।
उक्त घटनाक्रम के संदर्भ में बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के तहत कल 18.01.2024 को बार एसोसिएशन, बीकानेर का एक प्रतिनिधित्व मण्डल पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर से मुलाकात कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग करेंगे, यदि मुलाकात के 2 घंटे के भीतर दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध एफ. आई.आर. दर्ज नहीं होती है तो अधिवक्ता समुदाय द्वारा आन्दोलन की आगामी रूप रेखा तय की जायेगी। वहीं 20 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आगमन पर सी.एम. से मुलाकात कर घटना की गंभीरता के बारे में अवगत करवाया जायेगा। आज की बैठक में किशन सांखला, रविकान्त वर्मा,अनिल सोनी, रतन सिंह राठौड़, प्रशान्त कच्छावा, फूलचन्द चौधरी, सुमित डूडी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 Comments