ऊंट उत्सव से लौटते समय हादसे में युवती की मौत
डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज की छात्रा ऊंट उत्सव देखने बीकानेर आई थी। देर रात को परिचित के साथ जयपुर रोड से बीकानेर लौटते बाइक बाईपास चौराहे पर टकरा गई और सिर में गंभीर चोट लगने से छात्रा की मौत हो गई।
डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा जयश्री कटारा ऊंट उत्सव देखने बीकानेर आई थी। शुक्रवार की रात को वह अपने परिचित बीकानेर के मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र प्रदीप डामोर के साथ बाइक पर सवार होकर जयपुर रोड रायसर क्षेत्र में खाना खाने गई थी।
रात को करीब 11.30 बजे वापस लौटते समय उनकी बाइक जयपुर बाईपास चौराहे पर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जयश्री के सिर में गंभीर चोट लगी। प्रदीप ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए ज्यादा चोटें नहीं आईं।
जयश्री को रात 12.10 बजे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। शनिवार को सुबह पीबीएम पुलिस चौकी की इत्तला पर व्यास कॉलोनी थाने के एएसआई राधेश्याम अस्पताल पहुंचे। छात्र प्रदीप का प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहा था। उसके बाद पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। छात्रा के परिजनों को बीकानेर बुलाया गया। घटना नापासर थाना क्षेत्र की होने के कारण छात्रा के पिता कारूराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
बंद थी बाईपास चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट
जयपुर बाईपास चौराहे पर हाईमास्ट लाइट लगी है। रात में उसका स्विच आन करने पर ही जलती है। स्विच ऑन नहीं किया गया था जिससे वहां अंधेरा था। जिसके कारण हादसा हुआ। स्विच ऑन करने की जिम्मेदारी पास के होटल ढाबे वालों को सौंपी गई है। स्विच उन लोगों ने ऑन नहीं किया जिससे हादसा हुआ।
0 Comments