पुलिस की बड़ी कार्यवाही: ये गैंग करती थी देर रात चोरियां, पांच गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध
बीकानेर। शहर में लगातार हो रही चोरी वारदातों पर मुक्ताप्रसाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ दो किशोरों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने थाना क्षेत्र की नकबजनी की पांच वारदातें सहित दर्जनभर नकबजनी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से लेपटॉप, एलईडी, मोबाइल फोन व सोने- चांदी की ज्वेलरी व अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल, थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। इन चोरों को पकडने व घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार कस्वां के नेतृत्व में चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में वांछित अपराधियों व संदिग्धों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई। पिछले दिनों थाने में दर्ज हुई चोरी व नकबजनी घटनों को ट्रेस आउट करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की। जिसमें हैड कांस्टेबल सवाई सिंद, कांस्टेबल छगनलाल, संजय व रविन्द्र को शामि या गया। इस टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी करने वाले आदतन अपराधियों को दबोचने के बाद जुटाई जानकारी तथा सूचना एकत्रित की गई। जिनका तकनीकी
विश्लेषण कर मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुर्यप्रताप उर्फ सूरज, पवन तेजी, सुरेन्द्र उर्फ सुनिया,शिवराज सिंह, सुरेश व दो नाबालिगों को नामजद किया गया। पांचों आरोपियों को दो अलग-अलग नकबजनी के प्रकरणों में गिरफ्तार किया। जिन्होंने थाना क्षेत्र के पांच प्रकरणों की वारदात करना स्वीकार किया। साथ ही पुलिस थाना नाल के करमीसर से भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। अन्य वारदातों व साथी आरोपियों के बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से जना दिन के समय में मोटरसाईकिल लेकर घुमता रहता है और बंद मकानों की रैकी करता है।रात के समय तैयारी के साथ बंद मकानों का ताला तोडक़र चोरी की वारदातों को अंजाम देते और चोरी किया हुआ माल आपस में बांटकर नशे व घूमने-फिरने के शोक पूरे करने के लिए उपयोग करते है। पुलिस की इस टीम थानाधिकारी सुरेश कुमार, उप निरीक्षक रेणू बाला,हैड कांस्टेबल साईबर सैल दीपक यादव, हैड कांस्टेबलरोहिताश भारी, हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, हैड कांस्टेबलहीरासिंह, कांस्टेबल छगनलाल, संजय, मनोज, रवींद्र,संजु, रामस्वरूप शामिल थे। जिनमें हैड कांस्टेबल सवाई सिंह, कांस्टेबल छगनलाल, संजय व रवींद्र की विशेष भूमिका रही।
0 Comments