Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नाले के पानी से उगाई जा रही है सब्जियां, पाल टूटी तो जागा प्रशासन, करवाई नष्ट

India-1stNews





गंदे पानी का प्रयोग कर उगाई गई सब्जियां की गई नष्ट

आसपास के क्षेत्र में भरा पानी निकला गया, पाल बांधने का काम जारी

बीकानेर, 28 जनवरी । शहर के कई इलाकों में गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है. ये सब्जियां रोज बाजार व ठेलों-गाड़ियों के माध्यम से घर-घर तक पहुंच रही है. जिससे लोग इनका सेवन करने वालों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. हैरानी कि बात है कि सरकारी नाले-नालियों से ही यह गंदा पानी खेतों और सब्जियों की बाड़ी तक पहुंचता है.

शहर में एक हजार बीघा से भी अधिक जमीन पर गंदे पानी से सब्जियों को उगाया जा रहा है. इनमें सबसे अधिक बल्लभ गार्डन क्षेत्र में 800 से 1000 बीघा भूमि पर सब्जियां तैयार हो रही है. सुजानदेसर क्षेत्र में करीब 100 बीघा, गेमना पीर रोड पर 150 बीघा जमीन, गंगाशहर क्षेत्र में 50 बीघा और करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में 50 बीघा जमीन पर गंदे पानी से सब्जियां उगाई जा रही है।

इन क्षेत्रों में तैयार हो रही सब्जियांशहर में बल्लभ गार्डन क्षेत्र, सुजानदेसर, गंगाशहर, करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र व गेमना पीर रोड पर कई खेतों में गंदे पानी से सब्जियों की सिंचाई की जा रही है. जिन्हें रोजाना बाजार में बेचा जाता है.

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर शिवबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध काश्त और गंदे पानी का प्रयोग कर उगाई जा रही  सब्जियां रविवार को राजस्व तहसीलदार रवि शंकर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा नष्ट करवाई।

तहसीलदार ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से काश्त की जा रही थी तथा यहां आ रहे गंदे पानी का प्रयोग कर सब्जियां उगाई गई थी, जिसे नगर निगम के सहयोग से नष्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही  इन लोगों को भविष्य में ऐसा ना करने के लिए पाबंद कर ऐसा होता पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी गई है।

बता दे कि बाइपास पर स्थित विजयवर्गीय ढाणी के पास ही गंदे पानी के डंपिंग के लिए तालाब बना हुआ है। इसकी पाल टूटने से लाखों लीटर पानी पास स्थित एक कॉलोनी में पहुंच गया। यहां मकानों के चारों और भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। लोगों को पानी से घिर चुके मकानों से बाहर निकालने के लिए जेसीबी का सहयोग लेना पड़ा। इन घरों पर करीब तीन से चार फीट तक पानी था।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पाल बांधने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही मशीन उपलब्ध करवा कर आसपास के क्षेत्र में भर पानी को भी निकाला जा रहा है। यहां गंदे पानी से उगाई गई सब्जियां नष्ट करवाने के लिए जेसीबी उपलब्ध करवाई गई है।

Post a Comment

0 Comments