पगा रै छाला पड़या, उभाणे पगा हुया मोट्यार।
राजस्थानी मानता,री खड़क सुणले सरकार।
राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर मोटयारो द्वारा निकाली जा रही उभाणे पगा जागरूकता रैली
राजस्थानी मुटियार परिषद बीकानेर की तरफ से सुदेश राजस्थानी के नेतृत्व में "पगा उभाणा जात्रा" सूरतगढ़ पहुंची, सूरतगढ़ में रैली का जोरदार स्वागत महाराणा प्रताप चौक में स्थानीय रामलीला रंगमंच के मनोज जी स्वामी,छात्र मोर्चा के डॉ. गौरीशंकर निमिवाल के नेतृत्व में उपस्थित सैकड़ो भाषा हेताळुओ ने किया ।
इससे पूर्व बीकानेर से रवाना हुई इस यात्रा का उदासर, जामसर,खारा, बानमवाली,लूणकरणसर, महाजन,अर्जुनसर आदि जगहों पर स्वागत हुआ, भाषा हेताळुआं ने जगह -जगह पर हस्ताक्षर अभियान चला कर यात्रा में शामिल बंधुओ का हौसला अफजाई किया।
यात्रा के कर्णधार नंगे पांव चलने वाले सुदेश राजस्थानी ने बताया कि यात्रा को लेकर ग्रामीणजनों ओर भाषा हेताळुओ में जबरदस्त उत्साह है राजस्थानी भाषा की पीड़ा आम आदमी की पीड़ा है ओर इस पीड़ा को सरकार को समझना होगा।
मदन दासोड़ी ने बताया कि यात्रा के संकल्प को पूरा करके आम आदमी तक राजस्थानी के महत्व को समझाया जा सकेगा।
राजू नाथ राजस्थानी ने कहा कि यात्रा को लेकर आमजन में राजस्थानी भाषा के प्रति उत्साह है यात्रा का स्वागत करते हुए मनोज स्वामी ने कहा कि युवाओं के इस संकल्प के माध्यम से राजस्थानी भाषा की वाजिब मांग राज्य सरकार और केंद्र सरकार तक पहुंच सकेगी, यात्रा संयोजक रामावतार शर्मा ने बताया कि राजस्थानी भाषा की मान्यता से राजस्थान के लाखो बेरोजगारों की रोजगार संबंधी समस्या का समाधान हो सकेगा।
मोट्यार परिसद के संभाग अध्यक्ष डॉ. हरिराम बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान के आम आदमी को, साहित्यकार को इस आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा, जिस दिन आम आदमी इसके महत्व को समझ जाएगा उस दिन सरकार मान्यता अपने आप दे देगी।
मंच संचालन करते हुए हास्य कलाकार रामकुमार रोवणजोगो ने बताया कि भाषा के बिना हमारे अस्तित्व का कोई वजूद नही रहेगा, भाषा रहेगी तो हमारी संस्कृति फूलेगी, फलेगी। मायड़भाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा के प्रदेश संयोजक डॉ. गौरीशंकर निमिवाल ने यात्रा का समर्थन पत्र सुदेश राजस्थानी को भेंटकर आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का आह्वान किया।
यात्रा रैली के स्वागत में डॉ. गौरीशंकर निमिवाल डॉ अनिल गोदारा, शीशपाल लिम्बा, प्रशांत जैन, मुकेश देशनोक,मुकेश सिडायच, धर्मेंद्र भार्गव,बाबूलाल, रोहित शर्मा, विक्रम सिंह,सुशील,अमिताभ धालीवाल,हुकमचंद इंडालिया,महेंद्र राव,रवि स्वामी आदि ने अपने वक्तव्य रखे और आमजन से अपील की, की इक्कीस दिन चलने वाली यात्रा में जो एक लाख हस्ताक्षर अभियान की मुहिम है उस मुहिम को सबको मिलकर पूरा करना है
राजस्थानी भाषा की मान्यता ओर जागरूकता को लेकर विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गेदर,डॉ. सुशील जेटली,महावीर भोजक,ओम राजपुरोहित,सखी मोहम्मद,शिक्षाविद नथूराम कलवासिया,पूर्णराम कारगवाल, ओमप्रकाश जालप,अधिवक्ता राजेश बिश्नोई, कमल किशोर मारू,योगेश मेघवाल, मुखराम स्वामी, सत्यनारायण तावनिया, पृथ्वीराज जाखड़ , हरि बेनीवाल,किशनलाल स्वामी,महावीर भोजक,संजय बिश्नोई, प्रमोद कुमार,नथूराम,विजय सर,बलराम कुकड़वाल, विक्रम दगल, अजय सर, हेमंत सर कार्यक्रम में शामिल रहे।
0 Comments