रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, बीकानेर में महोत्सव
लम्बे समय से चिरप्रतिक्षित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल दोपहर को अयोध्या में होगी। इसे लेकर पूरे देश में एक अलग ही जोश, उत्साह और उमंग देखें को मिल रही है। पूरे देश में तरह तरह के आयोजन इस अवसर पर किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन भी लगातार ना सिर्फ सहयोग में लगा है बल्कि इस आयोजन को भव्यतम बनाने के लिए प्रयासरत है।
इसी क्रम में छोटी काशी के नाम से मशहूर बीकानेर में भी अनेक प्रकार के आयोजनों कि सूचना मिल रही है। शहर के हर मंदिर, हर चौराहे और हर चौक में ख़ुशी, जोश, उल्लास और उमंग देखा जा रहा है। हर कोई प्रभु राम के शुभ-आगमन पर उल्लासित है।
बीकानेर दशहरा कमेटी निकालेगी सचेंतन झांकियां
इसी कड़ी में बीकानेर दशहरा कमेटी की तरफ से अयोध्या में रामलला के आने के उपलक्ष में कल दिनांक 22 जनवरी को 5 सचेतन झांकिया निकाली जाएँगी। यह झांकिया दोपहर 02:30 बजे धोबी तलाई, गली नंबर 3 से रवाना होकर शहर के व्यस्ततम मार्गों से गुजरती हुई, पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापिस अपने स्थान पर आ जाएगी। बीकानेर दशहरा कमेटी के महासचिव संजय झाम्ब ने बताया कि रामलला कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कमेटी ने झांकियां निकालने के बारे में निर्णय लिया था। जिसके विषय में कमेटी के पदाधिकारियों ने सुभाष मित्तल के साथ माननीय जिला कलेक्टर महोदय से बात कि गई तो उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार करते हुए आयोजन कि अनुमति प्रदान कर दी है।
राममय हुआ भुजिया बाजार, जयश्रीराम के बैनर से सजी दुकानें
अयोध्या में रामलला विराज रहे हैं और 500 वर्षों से मिले सौभाग्य को पूरा देश उत्साह से मना रहा है। इसी ऐतिहासिक पल को बीकानेर का भुजिया बाजार भी महोत्सव के रूप में मना रहा है। शहरी क्षेत्र के इस बाजार में व्यापारियों ने भक्ति के भाव से दुकानों के आगे जयश्रीराम के बैनर लगाए हैं, भगवा ध्वज और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे बाजार को सजाया है। भुजिया बाजार के व्यापारी सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से धार्मिक आयोजन होने प्रारंभ होंगे जो पूरे दिनभर चलेंगे। 11 से 4 बजे प्रसादी वितरण रहेगा। इस दौरान सुंदरकांड पाठ व महाआरती का आयोजन जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा के नेतृत्व में होगा। व्यवसायी सुनील अग्रवाल ने बताया कि मंच पर रामलला का अभिषेक किया जाएगा तथा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। आयोजन में विधायक जेठानन्द व्यास का मुख्य आतिथ्य रहेगा। इस भव्य आयोजन में गणेश माली, भैरुरतन माली, बद्री अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल एवं समस्त व्यापारीगण जुटे हैं।
विशेष सजावट और साफ़-सफाई वाले मंदिर होंगे सम्मानित
वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के इस शुभ अवसर पर विशेष सजावट, रोशनी ,रंगोली, दीपदान, धार्मिक कार्यक्रम और साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के विभिन्न राजकीय, अराजकीय और प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों को उपखंड, जिला मुख्यालय व देवस्थान सहायक आयुक्त खंड या संभाग स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी उपखंड स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ मंदिर का चयन कर मंदिर के पुजारी, व्यवस्थापक या प्रन्यासी को 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बीकानेर शहर के दो श्रेष्ठ मंदिरों का चयन उपखंड अधिकारी बीकानेर द्वारा किया जाएगा। दो मंदिरों में से एक मंदिर प्रमुख लोकप्रिय मंदिरों में से होगा तथा दूसरा मंदिर सामान्य मंदिरों में से चयनित किया जाएगा। सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिले के दो मंदिरों को भी (प्रत्यक्ष प्रभार तथा आत्मनिर्भर श्रेणी में) श्रेष्ठतम साफ-सफाई और सजावट के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
0 Comments