प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी ने किया एसएसबी का औचक निरिक्षण : सफाई व्यवस्था और आईपीडी, ओपीडी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दिनांक 16 जनवरी, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने मंगलवार दोपहर सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का औचक निरिक्षण किया. इस दौरान एसएसबी अधीक्षक डॉक्टर सोनाली धवन ने प्राचार्य डॉक्टर सोनी को सफाई व्यवस्था,डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, सुरक्षा गार्ड आदि की उपस्थिति सहित मरम्मत हो चुके कोटेज वार्ड की स्थिति, ओपीडी, आईपीडी से जुडी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ, सुरक्षा गार्ड्स आदि की ड्यूटी, मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, नि:शुल्क जांचो व नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता, भर्ती मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं आदि से अवगत करवाया, निरिक्षण के पश्चात डॉक्टर सोनी ने कहा की सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के कोटेज वार्ड रिपेयर हो चुके है जिसे मरीजों के उपयोग हेतु 26 जनवरी को उपलब्ध करवा दिया जायेगा, अन्य व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर सोनी ने संतोष जताया साथ ही सफाई ठेकेदार को सफाई व्यवस्था और अधिक चाक चौबंद करने के निर्देश दिए.
0 Comments