बीकानेर: जेल में मोबाइल का खेल, आईजी ओमप्रकाश ने चलाया चेकिंग अभियान, तीन बंदियों के पास मिले मोबाइल
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान के एक दिवसीय अभियान के तहत आईजी के नेतृत्व में 40 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बीकानेर जेल में चैकिंग अभियान चलाया। अभियान में जेल की खोखली दीवारों का काला सच सामने आ गया।
यहां तीन कैदियों के पास मोबाइल मिले। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि तीनों के खिलाफ 42 कारागृह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।
जिनके पास मोबाइल मिले उन कैदियों की पहचान 9 बीएचडी उदाना, लूणकरणसर निवासी अशोक कुमार पुत्र देशराज, फूलोमिठी, संगत मट्ठी, भटिंडा, पंजाब निवासी भवदीप सिंह हरबंश सिंह व हाडलां रावलोतान, कोलायत निवासी भवानी गिरी पुत्र शेरगिरी के रूप में हुई है।
अशोक कुमार हत्या के अपराध में जेल में बंद है। उसके खिलाफ लूणकरणसर थाने में 2023 में धारा 302, 323, 341, 447, 427, 147, 148 व 149 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। भवदीप नशे की तस्करी के मामले में जेल में बंद है। उसके खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में 2022 में धारा 8/22 व 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं भवानी भी नशे की तस्करी के मामले में जेल में बंद है। उसके खिलाफ 2022 में गजनेर थाने में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। बता दें कि जेलों में बंद होने के बावजूद भी अपराधियों द्वारा जेल के बाहर अपराध करवाए जाते हैं। ऐसे में जेल में सिम के साथ मोबाइल मिलना गंभीर है। आईजी ओमप्रकाश पासवान द्वारा जेल की आंतरिक व्यवस्था की पोल खोल दी है। अगर जेल में भी मोबाइल उपलब्ध करवाए जाएंगे तो बाहर अपराध रुकना ही मुमकिन नहीं है।
0 Comments