नायब सुबेदार धर्म शिक्षक पद पर चयन होने पर पहली बार आए गांव, हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर। बीकानेर के गांव कोलासर के मालचंद उपाध्याय के बेटे मुकेश उपाध्याय का जूनियर कमीशंड ऑफिसर भारतीय सेना में नायब सुबेदार धर्म शिक्षक पद पर चयन होने के बाद प्रथम बार बीकानेर पहुंचने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत अभिनन्दन कर अपने गांव कोलासर तक बाईक जीप व अन्य गाडियों के साथ रैली के रूप में रवाना हुए और माँ चामुण्डा धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया इस दौरान युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि मुकेश उपाध्याय का जूनियर कमीशंड ऑफिसर भारतीय सेना में नायब सुबेदार धर्म शिक्षक पद भारतीय सेना में चयन होना गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के लिए बड़े गर्व और हर्ष का विषय है मुकेश उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने शास्त्री कि उपाधि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्राप्त कर सेना की परीक्षा देकर प्रथम प्रयास में सफल हुए जिसकी सफलता में अपने गुरू, माता, पिता,भाई और पत्नी का अत्यंत महत्त्वपूर्ण सहयोग बताया मुकेश के करीबी दोस्त लैब टैक्नीशियन मनीष उपाध्याय ने बताया कि मुकेश कि कई वर्षों कि तपस्या ने आज उसको भारत माता की सेवा करने का मौका दिया हैं इस दौरान कोलासर गांव में दिनभर खुशी का महौल रहा स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम में कोलासर गांव के सरपंच राधेश्याम उपाध्याय के साथ गांव के समस्त ग्राम वासियों के साथ बुर्जुग, युवा बच्चे शामिल रहे।
0 Comments