12वीं की स्टूडेंट से फिजिक्स टीचर ने की छेड़छाड़: लैब में कहा- प्रैक्टिकल में नंबर चाहिए तो जो कहता हूं वह करो
बीकानेर। सरकारी स्कूल में प्रैक्टिकल में नंबर देने के नाम पर छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी टीचर का मुख्यालय भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित जैसलमेर के सम स्कूल में कर दिया गया है। आमतौर पर सस्पेंड टीचर का मुख्यालय आसपास के जिले या फिर शिक्षा निदेशालय में होता है। ये पहला मौका है जब सस्पेंड टीचर का मुख्यालय इतनी दूर रखा गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह आदेश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सतीश चौधरी (37) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि टीचर ने स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा (17) के साथ छेड़खानी की थी। उसने पांच फरवरी को कहा कि सात फरवरी को प्रैक्टिकल है। तुझे अच्छे नंबर चाहिए तो मैं जो कहूं, तुझे करना होगा। इसके बाद गलत हरकतें करने लगा। अब सतीश को सस्पेंड करते हुए उसका मुख्यालय जैसलमेर के सम स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कर दिया गया है। सतीश चौधरी को अब हर रोज सम में रहते हुए उपस्थिति देनी होगी।
इस पूरे मामले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोप है कि सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बास में इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की गई। प्रिंसिपल ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी। इसी जांच कमेटी ने पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव डाला। टीचर ने छात्रा को धमकाया कि अगर घर वालों को शिकायत की तो फांसी लगाकर मर जाऊंगा। वहीं टीचर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो छात्रा को बेटी की तरह मानता है। अगर गलती से कहीं हाथ लग गया तो माफी मांगता हूं।
सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा (16) के साथ फिजिक्स टीचर ने छेड़खानी की। आरोप है कि टीचर ने प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर देने की बात कहकर गलत हरकत की। छात्रा किसी तरह वहां से बचकर निकली। बुधवार को आरोपी टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लिया है। इससे पहले 5 फरवरी को पीड़िता के परिवार वालों ने स्कूल के प्रिंसिपल से भी शिकायत की थी। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
0 Comments