Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: गंगाशहर पुलिस एक्शन मूड में, 20 मोबाइल और चैन की बरामद, सात गिरफ्तार

India-1stNews




गंगाशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुखराम और महेन्द्र की रही अहम भूमिका

20 मोबाइल और चैन की बरामद




बीकानेर,21 फरवरी। गंगाशहर क्षेत्र में बीते दिनों चैन स्नैचिंग की घटनााओं के बाद पुलिस टीम ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए गिरोह पर कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने एसपी के निर्देशन में की है। जिसमें मुखराम और महेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

यह है मामला-
इस सम्बंध में 20 फरवरी को ममता नाम की महिला ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह 17 फरवरी की शाम को जैन स्कूल की और जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तीन बाइक सवार युवक आए और उसके साथ मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस कार्रवाई-
पुलिस ने शहर बढ़ती छीना झपटी की कार्रवाई के लि ए टीमों का गठन किया ओर जांच शुरू की। जिस पर पुलिस टीमों ने मोबाइल व चैन छीनने वालों गिरोह का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 20 मोबाइल,सोने के आभूषण भी बरामद किए है। पुलिस ने रामदेव मंदिर के पास गोगागेट के रहने वाले राहुल पुत्र सुंदरलाल नायक,घड़सीसर निवासी आसिफ राजा पुत्र रूस्तम हुसैन,घड़सीसर निवासी रियासत अली पुत्र शमसुद्दीन, घड़सीसर निवासी हम्मीद राजा पुत्र वाहिद मियां,चौखुंटी क्षेत्र में रहने वाले माजिद पुत्र निसार,सलमान पुत्र रफीक,मेघवलों के मोहल्ले में रहने वोल आजाद पुत्र कायम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विवो, ओपो, रियलमी,वनप्लस के करीब 20 मोबाइल जब्त किए है। आरोपियों से पुछताछ जारी है।

कार्रवाई करने वाली टीम
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी गंगाशहर परमेश्वर सुथार, हेतराम, महेन्द्र, मुखराम, रघुवीर, सीताराम, महेन्द्र, अंकित,सुरेन्द्र शामिल रहें।

Post a Comment

0 Comments