बीकानेर कला महोत्सव: 20 तरह की प्रतियोगिताओं, आर्ट एग्जिबिशन व ढ़ेर सारे स्टेज शो के माध्यम से बीकानेर रचेगा इतिहास, जमकर मिलेंगे अवसर, पढ़ें ख़बर
बीकानेर। बीकानेर इतिहास रचने की ओर आगे बढ़ रहा है। बीकानेर कला महोत्सव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बीकानेर के कला, साहित्य व संस्कृति जगत में हलचल बढ़ रही है। ख़बरमंडी न्यूज़ व रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में एग्जिबिशन व मंचीय कार्यक्रमों के साथ साथ प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए 20 तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही है। महोत्सव संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि महोत्सव के तहत कुल 20 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के इच्छुकों के लिए लिब्रा वर्ल्ड रिकॉर्ड का मंच भी सजेगा।
गोविंद सारस्वत ने बताया कि आठ तरह की इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं भी होंगी। कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं के साथ साथ उनकी स्कूलों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इंटर स्कूल प्रतियोगिता प्रभारी शशिराज गोयल ने बताया कि लोक व शास्त्रीय नृत्य, लोक व शास्त्रीय गायन, पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडिक्राफ्ट, फोटोग्राफी, न्यूज़ राइटिंग व कैटवॉक विद ट्रेडिशन नाम से मॉडलिंग प्रतियोगिता भी होगी। वहीं ओपन कैटगरी में कुल 12 तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। ओपन कैटेगरी में फोटोग्राफर्स प्राइड कॉन्टेस्ट, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान सीजन-2, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज, इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट डांस कॉन्टेस्ट, मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, पेंटिंग, स्केचिंग, मेंहदी, साफा-पगड़ी कॉन्टेस्ट, हेयर स्टाइल सहित राजस्थानी भाषा स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।
फोटोग्राफर्स प्राइड कॉन्टेस्ट के प्रभारी सुनील शर्मा व रवि गहलोत, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान की प्रभारी मिस पारुल व खुशी गहलोत, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज की प्रभारी येशु स्वामी व हर्षिता शर्मा, इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट के प्रभारी आकाश धवल व लतिका स्वामी, मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल के प्रभारी राहुल थानवी व एजाज कुरैशी, पेंटिंग व स्केचिंग की प्रभारी रजनदीप कौर व ज्योति स्वामी, मेंहदी की प्रभारी अर्चना सक्सेना, साफा-पगड़ी के प्रभारी राहुल थानवी, हेमंत सेवग व कुशाल शर्मा, हेयर स्टाइल की प्रभारी राजकुमारी व्यास व अर्पिता जैन तथा राजस्थानी भाषा स्लोगन के प्रभारी भैरूंरतन ओझा व राजू नाथ हैं।
रोशन बाफना ने बताया कि प्रतियोगिताओं के साथ साथ इस महोत्सव में आर्ट एग्जिबिशन भी लगेगा तो मंचीय कार्यक्रम भी होंगे। बीकानेर के अधिकतम कलाकारों व साहित्यकारों को अवसर देने की कोशिश की जाएगी। आईएएस नीरज के. पवन, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईपीएस प्रेमसुख डेलू, कल्चरल मॉडल व कल्चर मोटिवेटर गरिमा विजय(मिस मूमल 2023), पद्म श्री अली-गनी(म्यूजिक डायरेक्टर) व देश के प्रख्यात कवि व गीतकार अमन अक्षर(इंदौर) महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं महोत्सव को सफल बनाने में गोविंद सारस्वत, शशिराज गोयल, ज्योति प्रकाश रंगा, जयदीप उपाध्याय, सुनीता विश्नोई, डॉ पुष्पा शर्मा, सुमन शर्मा, पारुल विजय, अर्पिता जैन, हर्षिता शर्मा, इशिता कंवर, लक्ष्मी पारीक, रजनदीप कौर, ज्योति स्वामी, आकाश धवल, कुशाल शर्मा, सुनील शर्मा, रवि गहलोत, राहुल थानवी, भैरूंरतन ओझा, सुनीलम, विकास शर्मा, रेशमा वर्मा, मयंक सेठिया आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
0 Comments