Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर पुलिस की सख्ती:साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों ने 290 जगह छापे मारकर 57 हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा

India-1stNews




बीकानेर पुलिस की सख्ती:साढ़े चार सौ पुलिसकर्मियों ने 290 जगह छापे मारकर 57 हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा




बीकानेर पुलिस ने एक बार फिर एरिया डोमिनेशन कार्रवाई के तहत बदमाशों पर शिकंजा कसने की कोशिश की है। शुक्रवार को सुबह सवेरे ही करीब डेढ़ सौ पुलिस टीमों ने 290 जगह छापे मारकर 57 हार्डकोर बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान किसी से हथियार मिले तो किसी से अवैध पिस्तौल। बदमाशों को गिरफ्तार करके अब अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 150 टीम का पहले ही गठन कर लिया गया। साढ़े चार सौ पुलिस कांस्टेबल व इंस्पेक्टर्स की टीम सुबह कलेक्ट्री पहुंची। जहां पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान बीकानेर शहर में मुक्ता प्रसाद नगर में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। इस थाने की पुलिस सुबह पुरानी डाइट के सामने पहुंची। जहां गली में बड़ी मात्रा में पुलिसकर्मियों को देखते ही आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस ने यहां से कुछ वाहन जब्त किए हैं।

मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी सुरेश जाट ने बताया कि एफसीआई गोदाम के पास से गणेश जाट को गिरफ्तार किया गया। 31 साल के इस युवक से एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की गई है। इसके अलावा पूगल रोड ओवरब्रिज के पास रहने वाले आनन्द कुमार बिश्नोई उम्र 26 साल को भी गिरफ्तार किया गया है। उससे भी देशी कट्‌टा और कारतूस बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस आदित्य काकड़े भी शामिल रहे।

इसके अलावा भी मुक्ता प्रसाद पुलिस ने 17 जनों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न मामलों में छानबीन चल रही है। खास बात ये है कि इनमें अधिकांश की उम्र 20 से 28 साल के बीच है। ये युवा किसी न किसी अवैध व गैर कानूनी कार्य में शामिल होते हैं।

मुक्ताप्रसाद पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार


Post a Comment

0 Comments