जयपुर हाई कोर्ट का आदेश नैतिकता के विरुद्ध, बीकानेर में कल न्यायिक कार्य ठप, बार एसोसिएशन बीकानेर करेगी कल सीकर कूच
बीकानेर। बार एसोसिएशन, बीकानेर की आज आम सभा कॉन्फ्रेंस हॉल, नई कोर्ट परिसर में सभापति आर. के. दास गुप्ता की अध्यक्षता में आहुत की गई। बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने आमसभा का आरंभ करते हुए बताया कि अभिभाषक संघ, सीकर का एक प्रतिनिधिमण्डल कल दिनांक 14.02.2024 को बीकानेर आकर बार एसोसिएशन, बीकानेर के पदाधिकारियों से मुलाकात कर बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर द्वारा पीटीशन नम्बर 620/2024 अनुवानी सुरेन्द्र निठारवाल बनाम राज्य सरकार में अपने आदेश दिनांक 02.02.2024 के द्वारा प्यारेलाल मीणा अध्यक्ष बार एसोसिएशन, लक्ष्मणगढ़ के विरूद्ध, दिवंगत युवा एडवोकेट श्री विकास वैदी, पुस्तकालय सचिव के आकस्मिक निधन पर शोक सभा किये जाने के बाद न्यायिक कार्य स्थगन किये जाने के विरोध में स्वप्रसंज्ञान लेकर उच्च न्यायालय जयपुर में दिनांक 08.02.2024 को तलब किये जाने के संदर्भ में बार एसोसिएशन, सीकर के द्वारा बार एसोसिएशन, बीकानेर सहयोग मांगने बाबत तथा बार एसोसिएशन, बीकानेर के संविधान में संशोधन बाबत् आमसभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि आज की आमसभा में उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा लक्ष्मणगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के विरूद्ध स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिये जाने से लक्ष्मणगढ़ के अधिवक्ता ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान के अधिवक्ताओं में भयंकर रोष व्याप्त है। इस अवसर पर बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने कहा की उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा लिया गया प्रसंज्ञान अधिवक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है, जिस हेतु इस आदेश के विरोध में कल सीकर में होने वाली विस्तृत चर्चा में बार एसोसिएशन, बीकानेर का एक डेलिगेशन सीकर जाना चाहिए और बीकानेर में सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्रपाल शर्मा, विजयपाल चौधरी, जगदीश शर्मा, बिहारी सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह बंसल, मनीष व्यास, हितेश छंगाणी, कमल नारायण पुरोहित, विवेक शर्मा, ओमप्रकाश हर्ष, किसन सांखला, किशोर सिंह शेखावत, रमेश जोशी, मनोज भादाणी, धूड़ाराम तिवाड़ी आदि ने एकमत से आमसभा में विचार रखते हुए कहा कि लक्ष्मणगढ़ बार के पुस्तकालय सचिव की मृत्यु उपरांत रखे गये वर्क सस्पेंड के विरूद्ध हाईकोर्ट द्वारा प्रसंज्ञान लिया जाना नैतिकता के खिलाफ है। हाईकोर्ट की इस कार्य प्रणाली से बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। तत्पश्चात् आमसभा में प्राप्त हुए विचारों पर विचार विमर्श करने के पश्चात् सभापति आर.के.दास गुप्ता ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा की इस घटना के विरोध में कल बीकानेर के सभी अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य का स्थगन रखेंगे तथा बार एसोसिएशन, बीकानेर का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सीकर जायेगा।
इसके साथ ही बार एसोसिएशन, बीकानेर के संविधान में संशोधन हेतु बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ को अपने स्तर पर एक कमेटी का गठन करने हेतु प्राधिकृत करते हुए संविधान संशोधन पर सभी अधिवक्ताओं से सुझाव प्राप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। आज की आमसभा में रविकान्त वर्मा, अजय कुमार पुरोहित, सत्यपाल साहु, सुरेश चन्द्र व्यास, शिवचन्द भोजक, धन्नेसिंह, जगदीश सेवग, पूर्व मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, फूलचन्द चौधरी, जगदीश शर्मा, नन्द किशोर राठी, ओमप्रकाश यादव, बृजरतन व्यास, बच्छराज कोठारी, रतनसिंह राठौड़, रूपेन्द्र सिंह राठौड़, रवि भाटी, शिवपाल सिंह, तेजकरण सिंह, प्रहलाद जाखड़ आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
0 Comments