बीकानेर:डॉक्टर और नर्स को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो, बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर किया वायरल
बीकानेर। जब खेत की बाड़ ही खेत खलियान को खाने लगे तब उस खेत का सर्वनाश तो पक्का है। ऐसा ही एक मामला खाजूवाला क्षेत्र में सामने आया है। यहां खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक वीडिया पिछले कुछ दिनों पूर्व सामने आया। जिसमें एक चिकित्सक व महिला नर्सिंग अधिकारी एक कमरे से बाहर आ रहे थे, ऐसा ही एक और वीडियों भी सामने आया था। जिसमें ही यही दिखाई दे रहा था। लेकिन जिसने यह वीडियों बनाया व भेजा उसका कहना आपत्तिजनक था तथा वीडियों बनाने का उद्देश्य अब सामने आ गया है। वहीं पिछले कई दिनों से चल रही मशक्कत के बाद अब आखिरकार खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज हो गया है तथा अब पता चला है कि इन सबके पीछे और कोई नहीं चिकित्सालय का एक ही था। खाजूवाला पुलिस थाने में छेड़छाड़ करना, पीछा करना, ब्लैकमेल करने सहित कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला में अपने ही स्टाफ की तरफ से ब्लैकमेल करने के लिए फर्जी वीडियो बनाकर उसे आपत्तिजनक शब्दों के साथ लिखकर फर्जी नंबर से वायरल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में खाजूवाला सीएचसी के डॉक्टर और महिला नर्सिंग अधिकारी ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि खाजूवाला सीएचसी के एक डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर की शिकायत पर रेडियोग्राफर रमेश कुमार के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
पहले मामले में डॉक्टर बताया कि वह सीएससी में पद स्थापित है। हमेशा की तरह अस्पताल के अन्य डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ अस्पताल परिसर में ही बने गेस्ट रूम में सुबह लगभग 11:00 बजे चाय नाश्ता करने के लिए एकत्रित होते हैं। गेस्ट रूम के सामने की तरफ एक्स-रे कमरे में रमेश कुमार रेडियोग्राफर पदस्थापित है। कुछ दिन पहले जब हम डॉक्टर और नर्स स्टाफ गेस्ट रूम से बाहर निकल रहे थे, तब रेडियोग्राफर रमेश कुमार ने एक वीडियो बनाया। उसने विशेष रूप से मेरा और एक महिला नर्सिंग ऑफिसर को टारगेट किया। मेरे गेस्ट रूम से निकलने के कुछ देर बाद महिला नर्सिंग ऑफिसर निकली। उसने आपत्तिजनक शब्दों के साथ वीडियो बनाकर भेजो और बोला उसके पास उनके आपातिजनक वीडियो है, रुपए दो अन्यथा वायरल कर दूंगा। जब कोई ऐसा मामला था ही नहीं तो उन्होंने उसे मना कर दिया। इस पर आरोपी रेडियोग्राफर ने असामाजिक, अमर्यादित, अभद्र टिप्पणी लिखकर ब्लॉक सीएमएचओ, ब्लॉक प्रोग्रामर व नर्सिंग ऑफिसर सहित महिला कर्मचारी को भेज दिया। इससे उनकी बदनामी हुई।
शुक्रवार की शाम को आरोपी उसके घर में घुस आया, कहानी कार्रवाई करने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी भी दी। जब मामला सामने आया तो आरोपी ने सार्वजनिक रूप से बात स्वीकार भी कर ली। वहीं दूसरा मामला महिला नर्सिंग ऑफिसर ने दर्ज करवाया है। उसने बताया कि रेडियो खबर रमेश कुमार ने उसे बदनाम करने के लिए झूठ वीडियो बनाकर वायरल किया। अन्य लोगों के ने भी उसका साथ दिया। पीड़िता ने रमेश के साथ ही अन्य लोगों पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया। जिसपर खाजूवाला पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 387, 354 ग, 354 घ, 506, 509, 451 में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है-
सीएससी खाजूवाला में हुई घटनाक्रम की जानकारी मिली है, इसकी विभागीय जांच करवाएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में ब्लॉक सीएमएचओ से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी- डॉ अबरार अहमद, सीएमएचओ बीकानेर
0 Comments