बीकानेर कला महोत्सव लेकर आया ढ़ेर सारे मंच, ढ़ेर सारे अवसर, आपको भी मिलेगा मौका, पढ़ें ख़बर
कला, साहित्य व संस्कृति का हो रहा है महासंगम
बीकानेर। बीकानेर कला महोत्सव 2024 बीकानेर जिले के कला, साहित्य व संस्कृति से जुड़े नागरिकों के लिए एक बड़े अवसर के रूप में सामने आ रहा है। 15, 16 व 17 मार्च को गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस व जैन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे इस महोत्सव में एग्जिबिशन, कॉम्पीटिशन व स्टेज परफॉर्मेंस के माध्यम से एक हजार से अधिक नागरिकों को अवसर देने की योजना है। रंगत फाउंडेशन व ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव की परिकल्पना महोत्सव के संयोजक रोशन बाफना की है। बाफना ने बताया कि महोत्सव में गायन, वादन, नृत्य, स्केचिंग, पेंटिंग, मूर्तिकला, उस्तां कला, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, सेंड आर्ट, रंगकर्म, ट्रेडिशनल मॉडलिंग सहित विभिन्न तरह की कलाओं के नूमने देखने को मिलेंगे। वहीं कवि सम्मेलन, मुशायरा, परिचर्चा, स्टोरी टेलिंग, पुस्तक मेला आदि साहित्य से जुड़े आयामों को भी शामिल किया गया है। महोत्सव का मूल उद्देश्य बीकानेर जिले के नागरिकों को अधिकतम अवसर देते हुए बीकानेर की कला, संस्कृति व साहित्य से जन जन को रूबरू करवाना है। सीए ऋषभ सोनावत ने बताया कि महोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड का सेटअप आकर्षण का केंद्र रहेगा। देश का कोई भी नागरिक बीकानेर कला महोत्सव के इस विशेष मंच पर आकर अपने किसी भी प्रकार के कला-कौशल व सामर्थ्य का प्रदर्शन कर लिब्रा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है।
शशिराज गोयल ने बताया कि कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों को महोत्सव में अवसर देने के उद्देश्य से आठ तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। जिसमें नृत्य, गायन, कैटवॉक विद ट्रेडिशन(मॉडलिंग), पेंटिंग, स्केचिंग, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी व न्यूज़ राइटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। आकाश धवल ने बताया कि ओपन कैटेगरी में मिस्टर राजस्थान ट्रेडिशनल, इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट डांस कॉन्टेस्ट, रॉयल प्रिंस एंड प्रिंसेज, मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान सीजन-2 व फोटोग्राफर्स प्राइड कॉन्टेस्ट सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गोविंद सारस्वत ने बताया कि बाहरी कलाकारों में राष्ट्रीय मंचों के नामचीन कवि, कत्थक कलाकार व भरतनाट्यम कलाकार भी आएंगे।
संयोजक रोशन बाफना ने बताया कि ये महोत्सव बीकानेर के लिए है। अगर आप किसी भी प्रकार के कला-कौशल का प्रदर्शन करना चाहते हैं तो अपनी विशेषता 7014330731 पर वाट्सएप करें।
बता दें कि महोत्सव में लगने वाले एग्जिबिशन में कला-संस्कृति-साहित्य से जुड़ी सामग्री के साथ साथ बीकानेर की संस्कृति से जुड़े फूड व अन्य आइटम्स भी प्रदर्शित किए जा सकेंगे। अगर आप किसी भी प्रकार से महोत्सव से जुड़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए नंबरों पर अपनी डिटेल्स वॉट्सएप करें। उल्लेखनीय है कि बीकानेर कला महोत्सव से बीकानेर व देश की बड़ी हस्तियां जुड़ी हुई हैं। आईएएस नीरज के. पवन, आईपीएस मृदुल कच्छावा, आईपीएस प्रेमसुख डेलू, कल्चर मॉडल व मोटिवेटर गरिमा विजय(मिस मूमल 2023), पद्मश्री अली-गनी(म्यूजिक डायरेक्टर) व कवि-गीतकार अमन अक्षर इंदौर इस महोत्सव के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं गोविंद सारस्वत, सुनील शर्मा, भैरूंरतन ओझा, शशिराज गोयल, आकाश धवल, राहुल थानवी, कुशल शर्मा, गौतम, एजाज कुरैशी, डॉ पुष्पा शर्मा, लतिका स्वामी, खुशी गहलोत, अर्पिता जैन, येशु स्वामी, हर्षिता शर्मा, सुनीता विश्नोई, सुमन शर्मा आदि महोत्सव की तैयारियों में सहयोग कर रहे हैं।
0 Comments