गंगाशहर की इन दो रिहायशी फ्लेटस में पहुंची पुलिस,मचा हडकंप
बीकानेर। अपराध पर अकंुश लगाने के उद्देश्य से इन दिनों जिला पुलिस की ओर से अनेक स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत शनिवार रात एसपी तेजस्वनी गौतम की अगुवाई में पुलिस के आलाधिकारियों ने थानाधिकारियों व जवानों के साथ गंगा रेजिडेन्सी व स्वर्ण जयंती नगर के आवासीय फ्लैटस में चैकिंग की। अचानक हुई इस प्रकार की कार्रवाई से एकबारगी हडकंप सा मच गया। यहां रह रहे लोग हक्के बक्के हो गये। एक दिवसीय विशेष अभियान के चलते की गई इस चैकिंग में दुकानदारों व किराये पर रह रहे लोगों से पूछताछ की और उनके दस्तावेजों को भी जांचा।
बताया जा रहा है कि दोनों ही फ्लैटस में कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये संबंधित थाने ले जाया गया। साथ ही कुछ बिना नंबरी वाहन भी मिले है,उन्हें भी जब्त कर थाने भिजवाया गया। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस को इनपुट था कि यहां बाहरी लोग संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसी इनपुट के साथ सभी थानाधिकारियों व जाब्त के साथ मौके पर पहुंचे और चेकिंग की। गौरतलब रहे कि 25 जनवरी को भी एसपी के निर्देश में इस प्रकार की कार्रवाई पहले भी स्वर्ण जयंती योजना नगर में की गई थी, जिसमें कुछ संदिग्ध वाहनों को मौके से जब्त किया और वहां रह रहे लोगों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल,सभी सीओ,प्रशिक्षु आईपीएस,थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments