गंगाशहर:कांस्टेबल को एसपी ने किया निलंबित, आधी रात को युवती को गलत मैसेज भेजने का आरोप
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने में तैनात कांस्टेबल वर्दी को शर्मसार करने वाले कृत्य को अंजाम दे डाला, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा और एसपी ने निलंबित कर दिया। दरअसल, एक युवती को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के बहाने रात को चीप मैसेज भेजने पर गंगाशहर पुलिस थाने के कांस्टेबल खैराज को निलंबित किया गया है। गंगाशहर निवासी युवती को पासपोर्ट वेरिफिकेशन करवाना था। इसके लिए थाने के बीट कांस्टेबल खैराज से मिलना हुआ। खैराज ने युवती से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की और रात को चीप मैसेज किए। युवती ने एसपी के समक्ष पेश होकर इसकी शिकायत कर दी। एसपी तेजस्वनी गौतम ने मामले की छानबीन करने के बाद बीट कांस्टेबल खेराज को निलंबित कर दिया। नोखा थाने के बाद गंगाशहर थाने में युवती के साथ अशोभनीय हरकत की गई। शुक्रवार को ही एसपी ने नोखा में युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले हैड कांस्टेबल सागरमल व कांस्टेबल विक्रम को नौकरी से बर्खास्त किया था। शनिवार को गंगाशहर थाने के कांस्टेबल को निलंबित करना पड़ा। गौरतलब है कि नोखा थाने में युवती से अभद्र व्यवहार व छेड़छाड करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उनकी गिरफ्तारी हुई।
0 Comments