अमित शाह आज बीकानेर से करेंगे चुनावी शंखनाद, चुनाव प्रबंधन समिति की लेंगे बैठक, देंगे जीत का मंत्र
जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में भाजपा एक्टिव मोड़ पर है. इसको लेकर आज (20 फरवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीकानेर आएंगे. जहां वह लोकसभा चुनावों को लेकर लेंगे संभागीय स्तर की बैठक लेंगे.
अमित शाह का पूरा कार्यक्रम
अमित शाह 11:55 मिनट पर बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से शाह पार्क पैरडाइज होटल जाएंगे यहां वह लोकसभा चुनावों को लेकर बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के संभागीय स्तर की बैठक लेंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहेंगे.
बीकानेर में करीब सवा घंटे रहने के बाद शाह दोपहर 1:15 बजे उदयपुर के लिए रवाना होंगे. उदयपुर कि कृषि उपज मंडी समिति में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद अमित शाह उदयपुर से विशेष विमान से शाम सवा पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे.
बीकानेर के पार्क पैराडाइज होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मीटिंग में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं को अपना कोरोना टेस्ट करवाना होगा। बीकानेर में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव के बीच ये व्यवस्था की गई है। न सिर्फ मीटिंग हॉल में बल्कि नाल एयरफोर्स स्टेशन पर उनका स्वागत करने वालों को भी कोरोना टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।
शाह की मीटिंग में इनको मिलेगी एंट्री
बीकानेर में होने वाली अमित शाह की मीटिंग में हर किसी भाजपा कार्यकर्ता को एंट्री नहीं है। इस मीटिंग में लोकसभा सीट के लिए बनी समन्वय समिति, प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगे। इसके साथ ही क्षेत्र के वर्तमान सांसद, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति, नगर निगम मेयर, पंचायत समिति प्रधान, शहर व देहात इकाई के प्रमुख पदाधिकारी, मीडिया की राज्य इकाई के समन्वयक व सदस्य शामिल हो सकेंगे। बीकानेर में होने वाली मीटिंग के लिए करीब ढाई सौ पदाधिकारियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया।
0 Comments