बीकानेर: महिला ने नामी ज्वैलर्स के पुत्र पर करवाया मामला दर्ज, लगाएं गंभीर आरोप
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाने में कार्यालय का ताला तोड़कर सामान व आवश्यक दस्तावेज चुराने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी डॉ पूजा मोहता ने किशनलाल ज्वैलर्स के इशान्सु सोनी व सींथल निवासी गणेशदान चारण पर आरोप लगाएं है कि इन्होंने मेरे व मेरे सहायक अधिवक्ता संतोष पंवार व अनु मलखट के संयुक्त कार्यालय जो वाके नत्थूसर के खसरा नंबर 120-121 में कल्ला पेट्रोल पंप के सामने स्थित है। उसका ताला तोड़कर सामान, जरूरी दस्तावेज, फर्नीचर व 18000 नगदी ले गये। इस कार्यालय का किरायानामा व पिछले कई वर्षों की रसीद भी उनके पास है। पुलिस ने किशनलाल ज्वेलर्स के इशान्सु व सिंथल निवासी गणेश दान चारण के खिलाफ मुकदमा नंबर 0078 अंतर्गत धारा 457 380 में दर्ज किया गया है। जिसकी जांच मुक्ता प्रसाद थाने में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा की जा रही है।
0 Comments