Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आधे घंटे में रचा जाएगा इतिहास, बनेगा आज वर्ल्ड रिकॉर्ड!

India-1stNews




आधे घंटे में रचा जाएगा इतिहास, बनेगा आज वर्ल्ड रिकॉर्ड!

राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल्स में आज सुबह साढ़े दस बजे से पौने ग्यारह बजे तक सूर्य नमस्कार हुआ। इस दौरान लाखों स्टूडेंट्स प्रदेशभर में एक साथ सूर्य नमस्कार किया। अब स्टूडेंट्स की संख्या सभी स्कूल्स से ऑनलाइन ली जा रही है ताकि वर्ल्ड रिकार्ड का दावा किया जा सके। शिक्षा विभाग ने हर स्कूल से सूर्य नमस्कार करने वाले स्टूडेंट्स का डाटा एकत्र करने के लिए खास तैयारी की। पिछले कई दिनों से राज्यभर में सूर्य नमस्कार की तैयारी चल रही थी। स्कूल्स के साथ ही शिक्षा निदेशालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी सूर्य नमस्कार हुआ।

सुबह ठीक साढ़े दस बजे स्टूडेंट्स खेल मैदान या उपलब्ध स्थान पर एकत्र होकर सूर्य नमस्कार शुरू हुआ। पंद्रह मिनट तक अनवरत सूर्य नमस्कार किया जाएगा। इस दौरान सूर्य नमस्कार के कुल बारह स्टेप्स किए गए। एक-एक ट्रेनर भी स्कूल में सूर्य नमस्कार का संचालन कर रहे थे। योग में प्रशिक्षित कई कर्मचारी और फिजिकल टीचर्स सूर्य नमस्कार का संचालन करेंगे। बीकानेर में दीपक शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर के अनेक स्कूल्स में पिछले पंद्रह-बीस दिन से योग की ट्रेनिंग दी जा रही है।

गुरुवार को महारानी राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में सूर्य नमस्कार का सबसे बड़ा आयोजन हुआ। यहां पर करीक एक हजार छात्राओं ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। योग गुरु दीपक शर्मा के नेतृत्व में यहां संयुक्त निदेशक राजकुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा और प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया ने भी सूर्य नमस्कार किया। इसके अलावा सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में सूर्य नमस्कार में भी आयोजन हुआ। निदेशालय के करीब पांच सौ कर्मचारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

उधर, निदेशक ने एक आदेश जारी करके प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि साढ़े दस बजे से पौने ग्यारह बजे तक होने वाले सूर्य नमस्कार के बाद तुरंत प्रिंसिपल के लॉगइन से शाला दर्पण और प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर सूचना देनी होगी कि कितने स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया है। दोपहर दो बजे तक ये सूचना देनी होगी। एक साथ बड़ी संख्या में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए ये संख्या ली जा रही है।

करीब डेढ़ करोड़ स्टूडेंट्स

राजस्थान के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में करीब डेढ़ करोड़ स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं। अकेले सरकारी स्कूल्स में नब्बे लाख स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं, इतने ही स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूल्स में भी हैं। ऐसे में राज्यभर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं राज्यभर में लाखों की संख्या में टीचर्स व कर्मचारी भी शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं।

पुलिस ने भी किया सूर्य नमस्कार

सूर्य सप्तमी से पहले बीकानेर पुलिस ने भी सूर्य नमस्कार किया। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में यहां भी योग गुरु दीपक शर्मा ने सूर्य नमस्कार करवाया। लाइन पुलिस में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments