10वीं बोर्ड परीक्षा आज से, विद्यार्थियों की शंकाओं के लिए एक्सपर्ट ऑन कॉल सुविधा, करे इन नम्बरों पर सम्पर्क
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की मुख्य परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। बीकानेर जिले में पंजीकृत 411544 अभ्यर्थियों के लिए 212 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी।
उधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान करने के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के तहत संबंधित विषयों की परीक्षा समाप्त होने तक विद्यार्थी एक्सपोर्ट से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थी अपनी शंका समाधान के लिए बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0151- 2544043 पर तथा ईमेल आईडी qualityseoc@gmail.com पर अपनी शंकाएं बता सकेंगे। शंका समाधान के लिए 47 एक्सपर्ट को नियुक्त किया गया है।
0 Comments