Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ऑनलाइन फ्रॉड का हुआ शिकार, खाते से 2 लाख 47 हज़ार रुपये निकले  

India-1stNews




बीकानेर: ऑनलाइन फ्रॉड का हुआ शिकार, खाते से 2 लाख 47 हज़ार रुपये निकले  

बीकानेर। फिर एक शख़्स को ऑनलाइन फ्रॉड बनाकर खाते से 2 लाख 47 हज़ार रुपए निकाल लिए गए। अंजान लिंक पर क्लिक करना इस क़दर भारी पड़ा की बैंक खाता ही खाली हो गया।

ये है पूरा मामला

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकुंर स्वामी पुत्र शिवशंकर स्वामी निवासी गोगागेट के अन्दर बागडी मोहल्ला ने दी लिखित रिपोर्ट में बताया है कि गत 28 फ़रवरी की उसके फोन पर मोबाइल नम्बर 9445861352 से योनो एप नाम का एक लिंक आया। जिसे खोलने पर एकदम योनो एप जैसा खुल रहा था। उसे एस.बी.आई. बैक से योनो एप दुकान की ओ.डी. लिमिट हेतू दिया गया था, जिसे काम में लेते हुए 15- 20 दिन ही हुए थे। इस एप से ट्रांजेक्शन करने पर ऑटीपी लेता है अतः उस दिन भी उस लिंक वाले एप में वैसा ही OTP हुबहु आया और उसने OTP डाला। कुछ देर बाद रोज की तरह सारे एकाउण्ट चैक किये तो उसके इस ओ.डी. लिमिट वाले एकाउन्ट से 2,47,000 रु कटे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments