राजस्थान में 2 IAS और 50 RAS के ट्रांसफर, नगर निगम आयुक्त होंगे असीजा, मीणा होंगे बीकानेर अतिरिक्त जिला कलक्टर
राज्य सरकार ने आज दो अलग-अलग आदेश जारी करके 2 आईएएस और 50 आरएएस के ट्रांसफर किए हैं। इस सूची में कोटा विकास न्यास के सचिव अभिषेक खन्ना को कोटा विकास प्राधिकरण का कमिश्नर बनाया है। जबकि 2019 बैच के आईएएस ललित गोयल को जिला परिषद सीईओ अजमेर से हटाकर सचिव यूआईटी भीलवाड़ा बनाया है।
वहीं, 4 मार्च की सूची में किए गए 5 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर को निरस्त कर दिया है। दरअसल, आरएएस अधिकारी गोविंद सिंह भीचर, अनूप सिंह, बाबू लाल, संजय गोयल और भवानी सिंह का 4 मार्च को ट्रांसफर किया था। उनको निरस्त किया है।
साथ ही आरएएस सूची में कई अधिकारी ऐसे है, जिनके पिछली सूची में नाम थे। उनका फिर पुरानी जगह ट्रांसफर किया है। धारा सिंह मीणा को पिछले महीने जारी की गई सूची में जिला परिषद सीईओ दौसा से हटाकर डिप्टी सेक्रेटरी डीओपी लगाया था। उन्हें आज की लिस्ट में वापस दौसा भेज दिया वहीं बीकानेर नगर निगम आयुक्त केशरलाल मीणा को जयपुर लगाया गया है। वहीं अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत अशोक कुमार असीजा को बीकानेर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। डॉ. दुली चंद मीणा को अजमेर से बीकानेर अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रतिभा देवठिया को अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में लगाया गया है। देवेन्द्र कुमार जैन को बीाकनेर से जयपुर, अवि गर्ग को विभाग बदला गया है।
0 Comments