बीकानेर रेंज में चला धरपकड़ अभियान, पुलिस की 203 टीमों ने 955 स्थानों पर दी दबिश, 307 बदमाशों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर वांछित अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राजस्थान पुलिस महानिदेशक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षक में बीकानेर रेंज के अधीनस्थ बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ में सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने एवं उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए। सभी जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर वांछित व सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस एक दिवसीय विशेष अभियान में अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई और समस्त थानों, ऑफिस, पुलिस लाईन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया।
ऑपरेशन के दौरान दिनांक 02.03.2024 को की गई कार्यवाही
> रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 885 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 203 टीमों द्वारा कुल 955 स्थानों पर दबिश दी गई।
> अभियान के दौरान कुल 370 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
> इनमें से 136 स्थाई वारन्टी / उद्घोषित अपराधी / मफरूर / गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए।
▶ 142 से अधिक ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा / लोक शांति भंग करते / शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते तथा नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए।
> अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध Arms Act के 02 प्रकरण दर्ज किए गए और 03 अपराधी गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जा से एक एमएलगन, 01 अवैध देशी कट्टा व 01 अवैध पिस्तौल 315 बोर व 01 कारतूस जब्त किए गए।
> 28 प्रकरण अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध दर्ज किए गए, जिनमें 19 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 165.48 लीटर देशी शराब, 52 लीटर हथकड़ शराब, बरामद की गई ।
> 08 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज किये गए, जिसमें गिरफ्तार 11 अपराधियों के कब्जा से 24.150 किग्रा डोडा पोस्त, 1.070 किग्रा अफीम, 8200 अफीम के हरे पौधे, 678250 नकद रूपये, 01 कार जप्त की गई।
▶ 20 प्रकरण जूआ सट्टा व अन्य एक्ट के दर्ज किये गये जिनमें 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एव 28074 रूपये जूआ राशि व 01 कापा बरामद किया गया।
> 09 हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया।
> जघन्य अपराधों में वान्छित 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
> अन्य विभिन्न प्रकरणों में कुल 15 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments