बीकानेर में सबसे बड़ा जमीन घोटाला, फर्जी तरीके से आवंटित कर दी 6 हजार बीघा सरकारी जमीं
बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन आवंटन में घोटाला सामने आया है। इस मामले में तत्कालीन तहसीलदार, नायक तहसीलदार, गिरदावर समेत तकरीबन एक दर्जन पटवारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों पर फर्जी तरीके से जमीन आवंटिक कर सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया गया है। इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि वर्ष 2018 से 2023 के बीच सरकारी जमीन का गलत आवंटन कर दिया और छह हजार बीघा जमीन गलत तरीके से आवंटित कर दी गई। इस संदर्भ में तत्कालीन तहसीलदार कुलदीप कस्वां, सुरेन्द्र, दीप्ति, नायक तहसीलदार राजेश शर्मा, श्रवणदीन, गिरदावर सुभाष जांगिड़, मकसूद समेत 12 पटवरियों और कई खातेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजस्थान में इसको जमीन का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि फर्जी तरीके से जमीन आवंटन में सरकार को 2500 लाख रुपये का चूना लगाया गया है।
0 Comments