बड़ी खबर: भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, 195 उम्मीदवार…..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने 195 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया।
195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान
47 युवा उम्मीदवारों को मौका मिला है
28 महिलाओ को टिकिट मिला
यूपी से 51 घोषित, बंगाल 35, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 09, आसाम और झारखंड, छत्तीसगढ़ 11-11, दिल्ली 05 लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित
बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इन नामों पर 29 फरवरी को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगी थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से चुनाव लड़ेंगे। पहली सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
लोकसभा सीट प्रत्याशी
कोटा-बूंदी ओम बिरला
बीकानेर अर्जुन राम मेघवाल
जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत
चूरू देवेंद्र झाझड़िया
सीकर स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर भूपेंद्र यादव
भरतपुर रामस्वरूप कोली
नागौर ज्योति मिर्धा
पाली पीपी चौधरी
बाड़मेर कैलाश चौधरी
जालोर- सिरोही नुंबा राम चौधरी
बांसवाड़ा महेंद्रजीत सिंह मालवीय
चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी
झालावाड़-बारां दुष्यंत सिंह
उदयपुर मन्नालाल रावत
कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट
भाजपा ने कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट दिया है। नागाैर से डॉ. ज्योति मिर्धा और डूंगरपुर-बांसवाड़ा से महेंद्र जीत मालवीय को टिकट दिया गया है। ज्योति मिर्धा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में आई थीं। वहीं, मालवीय कुछ दिन पहले ही विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में आए हैं।
चार सांसदों के टिकट काटे
भाजपा ने चार सांसदों के टिकट काट दिए हैं। चूरू से राहुल कसवा,जालौर से देवजी पटेल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा और भरतपुर से रंजीता कोली की जगह नए चेहरों को उतारा गया है।
दो लोकसभा चुनाव में सभी सीटें भाजपा ने जीतीं
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। 2019 में नागौर सीट भाजपा ने गठबंध के तहत हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के लिए छोड़ी थी, वहां भी हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी।
0 Comments