Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी; 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान

India-1stNews




राजस्थान में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी



बीकानेर। देश में आगामी होनर वाले लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान की पहली सूची की बात करे तो जालोर-सिरोही से वैभव गहलोत,झुंझुनू से बृजेन्द्र सिंह ओला,बीकानेर से गोविंद मेघवाल,चूरू से राहुल कस्वां,अलवर से ललित यादव,टोंक- सवाईमाधोपुर से हरीश मीना,भरतपुर से संजना जाटव,जोधपुर से करण सिंह उचियाडा,चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना,उदयपुर से ताराचंद मीणा कांग्रेस का चेहरा होंगें।




कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार बदले

कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। पिछली बार के किसी उम्मीदवार को सेम सीट पर टिकट नहीं दिया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पिछला चुनाव जोधपुर सीट पर लड़े थे। इसी तरह बीकानेर सीट से पिछले उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल का टिकट काटकर गोविंद मेघवाल को दिया है। चूरू से पिछले उम्मीदवार रफीक मंडेलिया, झुंझुनू से श्रवण कुमार, भरतपुर से अभिजीत जाटव, टोंक से नमोनारायण मीणा के टिकट काट दिए हैं। उदयलाल आंजना को पिछली बार जालोर-सिरोही से टिकट दिया था। इस बार उन्हें चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है। वैभव गहलोत पिछली बार जोधपुर से लड़े थे। इस बार जालौर-सिरोही से उतारा है।

तीन सीटों पर मौजूदा विधायकों को टिकट

तीन सीटों पर विधायकों को लोकसभा टिकट दिया गया है। झुंझुनूं से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, टोंक-सवाईमाधोपुर से हरीश मीणा और अलवर से ललित यादव को टिकट दिया गया है।

IAS ताराचंद मीणा, संजना जाटव, उचियारड़ा नए चेहरे

कांग्रेस ने IAS अफसर ताराचंद मीणा को नए चेहरे के तौर पर उदयपुर से टिकट दिया है। अलवर से नए युवा चेहरे के तौर पर संजना जाटव को मैदान में उतारा है। जोधपुर सेराजपूत चेहरे के तौर पर कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है।

Post a Comment

0 Comments