बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: हवाला की करीब 9 लाख रुपये की राशि जब्त की, दो युवक राउंडअप
बीकानेर। चुनावों के मद्देनजर पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। इसी के चलते सख्ती के साथ चैकिंग की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देशन में लोकसभा चुनावों को लेकर जिले भर में वाहनों और संदिग्धो की खास चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को डीएसटी टीम के लखविंद्र सिंह को अपने ख़ुफ़िया तंत्र से लाखों रुपए के साथ दो व्यक्तियों के होने की सुचना मिली। इसके बाद फौरन डीएसटी व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार के पास टारगेट पर दबिश देकर दो व्यक्तियों से करीब 10 लाख रुपए बरामद किए है। पुलिस ने दोनों से पकड़ी गई राशि के संबंध में पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को डिटेन कर लिया है। पुलिस ने इस राशि और पकड़े गए व्यक्तियों के हवाला कारोबार से जुड़े होने का अंदेशा भी जताया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी इस कार्रवाई के संबंध में सूचना की है। गौरतलब है,डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह की सुचना पर बीते विधानसभा चुनावों में भी हवाला कारोबारियों पर दर्जनों कार्रवाईयां हुई है। इसके साथ ही जिले में बड़ी संख्या मादक पदार्थ पकड़ने में भी लखविंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा है।
0 Comments