बार एसोसिएशन बीकानेर ने किया महिला अधिवक्ताओं का सम्मान
बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बार एसोसिएशन, बीकानेर के द्वारा वकालत के क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने वाली 25 महिला अधिवक्ताओं का बार एसोसिएशन, बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन, बीकानेर के सभागार में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने बताया कि गुरूवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पर्व पर बार एसोसिएशन द्वारा वकालत के क्षेत्र में नियमित रूप से सक्रिय रूप से कार्य करने वाली महिला अधिवक्ता विमला सुरोलिया, रोशन आरा, मधुबाला मंगे, संतोष प्रजापत, मंजू रानी मिश्रा, कृष्णा जनसेवी, मधु कौशिक, गुलशन आरा, सुनीता अरोड़ा, कामना चौधरी, इंदू सोलंकी, शिखा यादव, सुनीता बारूपाल, सुमन कंवर शेखावत, वर्षा गहलोत, सकिना बानो, स्वरूपमा भदौरिया, आशा भाटी, राजकुमारी पुरोहित, प्रियंका सनाढ्य, अंजु सचात्र, चारुलता, मीना चौहान, अनिता पुरोहित व मीनाक्षी शर्मा का सम्मान बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रहलादराम जाखड़, कोषाध्यक्ष जगदीश सेवग, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी, अजय कुमार पुरोहित, दामोदर शर्मा, किशोर सिंह शेखावत, सुरेन्द्रपाल शर्मा, फूलचन्द चौधरी, विजयपाल सिंह शेखावत, विजयपाल चौधरी, मांगीलाल भादू आदि ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ महिला अधिवक्ता विमला सुरोलिया ने महिला दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि एक समय बार में वो दौर भी था जब एक ही महिला अधिवक्ता वकालत कार्य कर रही थी, लेकिन आज बीकानेर में तकरीबन 300 महिला अधिवक्ता वकालत का कार्य रही है। बार कौंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा ने कहा कि आज भी वकालत के क्षेत्र में महिला अधिवक्ताओं की संख्या कम है, यह संख्या आने वाले समय में पुरुषों के समान बढ़नी चाहिए, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी व सुरेन्द्रपाल शर्मा ने कहा कि जब महिलाऐं चांद पर पहला कदम रख सकती हैं तो वकालत में भी वह दिन दूर नहीं जब महिला अधिवक्ताओं की भारी तादाद बार एसोसिएशन, बीकानेर में नजर आयेगी। इस दौरान अनिल सोनी एडवोकेट, हेमन्त चौहान, रूपेन्द्र सिंह राठौड़, उमेश जांगिड़, अकिला खान, मनीष कुमार व्यास, हनुमान बिश्नोई, रवि भाटी सहित, हितेश छंगाणी सहित अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments