स्वर्ण कला बोर्ड स्वर्णकार समाज का अधिकार – सुमित गोदारा, मंत्री गोदारा के आश्वासन के बाद संघर्ष समिति की कल होने वाली पैदल यात्रा स्थगित
बीकानेर। राजस्थान में स्वर्ण कला बोर्ड का गठन करवाने की मांग को लेकर शनिवार को स्वर्ण कला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति बीकानेर के तत्वाधान में होने वाली पैदल यात्रा की पूर्व संध्या पर आज सुमित गोदारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कैबिनेट मंत्री ने स्वर्ण कला बोर्ड बनाओ संघर्ष समिति को आश्वासन देते हुए स्वर्ण कला बोर्ड बनाए जाने पर सहमति जताई। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेघराज मौसूण ने कैबिनेट मंत्री गोदारा को बताया कि हस्तकला के प्रोत्साहन एवं स्वर्धन के लिए माटी कला बोर्ड सहित अन्य बोर्डो में राज्य सरकार द्वारा अध्यक्षो की नियुक्ति की गई है। लेकिन स्वर्णकला बोर्ड के गठन बाबत कोई प्रस्ताव पारित नही किया गया। संघर्ष समिति के विधि सलाहकार एवम मीडिया प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि राजस्थान में स्वर्णकार समुदाय के लाखो व्यक्तियो सहित अनेक वर्गों द्वारा स्वर्ण एवं रजत धातु से आभूषण बनाये जाने का कार्य कई दशको से किया जाता आ रहा है और इस कार्य से देश प्रदेश के लाखो करोड़ो नागरिक अपना जीवन यापन करते आ रहे है। इस प्रकार उक्त स्वर्णकला व्यवसाय राजस्थान की आर्थिक स्थिति में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इस दौरान राधेश्याम, शिवनारायण सोनी ने बताया की 21 जून 2023 को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य में स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड के गठन की स्वीकृति जारी किये जाने के पश्चात राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन होने के बाद राज्य सरकार द्वारा स्वर्णकार समाज व स्वर्णकारी व्यवसाय पर जीवन यापन करने वाले लाखो कामगारो की उपेक्षा करते हुए आज दिनांक तक राजस्थान राज्य स्वर्ण रजत कला विकास बोर्ड के गठन के सन्दर्भ में कोई कार्यवाही नही की।
भाजपा जिला मंत्री मनीष सोनी ने इस बाबत कैबिनेट मंत्री गोदारा को बताया कि स्वर्णकार समाज लगातार बोर्ड बनाने की मांग करता आ रहा है और अब डबल इंजन की सरकार है। भाजपा सरकार हमेशा ओबीसी वर्ग की हितेषी रही है और स्वर्णकार समाज के हितों के लिए संघर्ष समिति ने खूब संघर्ष किया है अब स्वर्णकार समाज को सम्मान मिले और जल्दी स्वर्ण कला बोर्ड का गठन हो। जिस पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने संघर्ष समिति को पूर्ण आश्वाशन देते हुए कहा की स्वर्णकार समाज की यह मांग पूर्ण रूप से जायज है और में स्वर्ण कला बोर्ड बनाने की मांग और इसका चेयरमैन भी स्वर्णकार समाज के व्यक्ति को बनाने का समर्थन करता हूं। लोकसभा चुनावों के तुरंत पश्चात संघर्ष समिति के साथ इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुलाकात कर स्वर्ण कला बोर्ड बनाए जाने का प्रस्ताव पारित करवाया जायेगा।
वही राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री से आश्वाशन मिलने के पश्चात संघर्ष समिति के संयोजक मनीष लांबा, मुरलीधर सोनी ने कल 30 मार्च 2024 को 4 बजे राजस्थान दिवस पर खाटू श्याम मन्दिर प्रांगण, जयपुर रोड़ बीकानेर से होनी वाली पैदल यात्रा को आगामी 30 जून 24 तक स्थगित करने का समाज हित में निर्णय लिया है। इस दौरान नारायण मांडण, नेमचंद धुपड़, गणपत मौसूण, गणेश भूंण, अशोक मौसूण, सुनील देवाल सहित अनेक समाज बंधु शामिल रहे।
0 Comments