Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

अब तक नहीं बना आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड तो न हो परेशान, आज गंगाशहर में लगेगा कैंप, कागजात लेकर तुरंत पहुंचे

India-1stNews




अब तक नहीं बना आयुष्मान कार्ड,आधार कार्ड तो न हो परेशान, आज गंगाशहर में लगेगा कैंप, कागजात लेकर तुरंत पहुंचे

बीकानेर। प्रदेश में पिछले दिनों शिविर लगाकर पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा चुके है. रोजाना हजारों लोगों का आयुष्मान कार्ड बन भी रहे है. लेकिन अगर अब तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है या किसी कारण आप इन शिविरों में जाकर इसका लाभ नहीं उठा सके हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए तय की गई तारीख को शिविर लगाए जा चुके हैं. अब आप रविवार को भी शिविर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. कार्ड बन जाने के बाद आप 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। ये जानकारी गौतम नारायण सेना 1008 के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने दी है

संस्थान के दिनेश जोशी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 10 मार्च को शिविर लगाया जाएगा.  जो गंगाशहर के गुर्जरगौड़ भवन कुम्हारों की मोड़ में  सुबह 10 बजे से शाम 4 तक लगाया जाएगा जिसमे आप आयुष्मान कार्ड सहित बाल आधार कार्ड पंजीयन भी करवा सकेंगे। आयुष्मान आवेदन हेतु दस्तावेज जन आधार / आधार कार्ड, सभी सदस्यों के फोटो वहीं बाल आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र (ऑरिजनल - मूल प्रति) व माता-पिता का आधार कार्ड शिविर में लाने होंगे।




Post a Comment

0 Comments