गंगाशहर: ओढनी से फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी पर नाजायज रूप से परेशान करने का आरोप
बीकानेर। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। भोमिया जी मंदिर के पास सुजानदेसर के रहने वाले माधोसिंह पुत्र तोलसिंह ने मृतक की पत्नी पुष्पा कंवर, ससुर जुगलसिंह, नरपतसिंह, राम चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके बेटे लालसिंह का विवाह करीब 13 वर्ष पहले आरोपी पुष्पा कंवर के साथ हुआ। प्राथी के अनुसार पुत्रवधू शादी के बाद से ही उसके बेटे को नाजायज रूप से तंग परेशान करती थी और मेरे से अलग होने का कहती थी।
जिस पर प्रार्थी ने अपने बेटे और बहु को अलग कमरा बनाकर दे दिया। प्रार्थी के अनुसार आरोपी पुष्पा कंवर लगातार जयपुर में रहने वाले राम चौधरी से मोबाइल पर बात करती थी। जिसकी कई बार शिकायत उसके परिवार से की तो भी पुष्पा कंवर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। प्रार्थी के अनुसार 12 फरवरी की सुबह आरोपी पुष्पा घर से गायब हो गयी और करीब 8-9 दिनों बाद उसे वापस दस्तयाब किया गया। आरोपी पुष्पा कंवर लगातार कहती थी कि वह राम चौधरी नाम के युवक से प्यार करती है। प्रार्थी के अनुसार 10 मार्च को आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए और उसके बेटे के साथ मारपीट की ओर धमकी दी की अगर पुष्पा को नहीं रखा तो मार देंगे। जिसके बाद 13 मार्च को प्रार्थी के बेटे लाल सिंह ने लाल ओढनी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रार्थी ने आरोपियों पर आरोप लगाया है कि इनके परेशान करने के कारण उसके बेटे ने फांसी लगा ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments