Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

“फागणिया फुटबॉल” खेलने बीकानेर आ रही है कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ

India-1stNews




“फागणिया फुटबॉल” खेलने बीकानेर आ रही है कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ

बीकानेर में होली की रंगत परवान पर है। गुरुवार को हर्ष और व्यास जाति के बीच पानी का खेल होने के बाद रात को आचार्य चौक में अमर सिंह राठौड़ की रम्मत हुई और अब शुक्रवार को धरणीधर मैदान में फागणिया फुटबाल मैच होगा। इस मैच में तरह-तरह के स्वांग रचकर युवा मैदान में उतरेंगे। कहीं फिल्मी एक्ट्रेस और एक्टर शॉट लगाते नजर आएंगे तो कहीं देवी-देवता गोल करते दिखेंगे। राजनेता और स्थानीय सेलिब्रेटी भी मैदान पर दम खम दिखायेंगे।


आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि “फागणिया फुटबॉल” मैच 22 मार्च, शुक्रवार को सांय 5.15 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा। मैच में भाग लेने के लिए अब तक 35 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। जिनमे विभिन्न फिल्म हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय अंतर-राष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां शामिल है।"आज होने वाले इस मैच में न जाने कौन दिख जाए" इसकी जानकारी सुरक्षा कारणों से गुप्त रखी गई है। परिवार सहित महिलाओं के बैठने की भी व्यवस्था की गई है।  5:15 बजे मैच शुरू होगा, जिसमें मीडिया सहित सभी दर्शकों को मैदान से बाहर से रिकॉर्डिंग करने दिया जाएगा ।मैच के दौरान मैदान के अंदर घुसकर रिकॉर्डिंग करना मना होगी।

इससे पहले गुरुवार को हर्षों के चौक में हर्ष और व्यास जाति के बीच पानी का खेल हुआ। डोलची में पानी भरकर एक-दूसरे पर वार करते हुए करीब दो घंटे तक खेल हुआ। एक विवाद के निपटारे के रूप में खेले जा रहे इस अनूठे खेल में दोनों जाति के लोग एक-दूसरे पर पानी से वार करते हैं। विशेष रूप से बनी डोलची में पानी भरकर कमर पर वार किया जाता है, जिसे दोनों जाति के लोग प्रेम से सहन करते हैं। इस बार भी ये खेल काफी रोमांचक रहा।


Post a Comment

0 Comments