बीकानेर: गैंगस्टर रोहित गोदारा का गुर्गा गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागने में की थी मदद
बीकानेर। जिला पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का जाली पासपोर्ट बनाने के आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की गिरफ़्तारी दिल्ली से हुई है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया महाजन थानाधिकारी कश्यपसिंह की टीम गैंगस्टर रोहित गोदारा का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पिछले लम्बे अरसे से उतराखंड में रह रहा था। राहुल मूल रूप से पुरानी दिल्ली का रहने वाला है और फर्जी दस्तावेज बनाने वाली गैंग का गुर्गा है । इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कई सालों से फरार है। पुलिस ने इसको लेकर महाजन थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया। कुख्यात गैंगस्टर रोहित के खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी किया हुआ है। रोहित गोदारा पर रंगदारी, फिरौती, हत्या सहित अनेक मामले दर्ज है। गोदारा आए दिन रंगदारी वसूलने को लेकर सुर्खियों में रहता है।
0 Comments