बीकानेर: पुलिये से अचानक एक युवक जय भवानी बोलकर नीचे कूदा
बीकानेर के पलाना पुलिये से अचानक एक युवक जय भवानी बोलकर नीच कूद गया। ऐसा नजारा देखकर लोग हक्केबक्के रह गये। जैसे ही युवक कूदा लोग भागकर नीचे गये और उसे संभाला और उसे तुरंत घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार एक युवक अचानक पुल पर चढ़ा। जोर से बोला-जय भवानी कोई कुछ समझता, रोकता-टोकता उससे पहले कूद गया। लोग दौड़े। संभाला और देखा तो चोटें गहरी लगी थी। हाथोंहाथ जगह-जगह फोन किये। एंबुलेंस आई और उसमें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। यहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। अलग-अलग विभाग के डॉक्टर्स जांच-पड़ताल कर रहे हैं। हालत ठीक बताई जा रही है। बीकानेर में हाइवे पर पर पलाना पुलिया की है। यहां पास में सडक़ पर काम कर रहे श्रमिकों ने जब युवक को पूलिये से कूदते देखा तो दौडक़र उठाया। एंबुलेंस में हॉस्पिटल लाये पृथ्वीराज कहते हैं, मेरे पास फोन आया था हाथोंहाथ पहुंचकर हॉस्पिटल लाया।
ट्रोमा सेंटर में भर्ती युवक खुद अस्पष्ट बोलते हुए खुद का नाम तेजाराम बता रहा है। बताता है कानासर की बड़ी ढाणी के पास रहने वाला है। कूदा क्यों? सवाल पर सिर पर हाथ रखकर इशारा करता है माथौ घूमग्यो, जय भवानी बोल्यो अर कूदग्यो।् पुलिस ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। अभी युवक के परिवार का पता नहीं चल पाया है। उसके कूदने या गिरने के कारणों का भी खुलासा नहीं हुआ है।
0 Comments