बीकानेर: आमजन हो जाए सतर्क, पेट्रोल भरवाया सेल्समैन को 200 के 10 नकली नोट थमा गए, अब चेक कर के ही ले
स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पेट्रोलपंप पहुंचकर 2000 रुपए का पेट्रोल भरवाया और सेल्समैन को 200 रु. के 10 नकली नोट थमाकर फरार हो गए। कोटगेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
बीकानेर में आमजन के साथ ही दुकानदार, पेट्रोलपंप पर सेल्समैन को सतर्क रहने की ज़रुरत है क्योंकि नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसा एक मामला सामने आया है। एक अप्रैल को सुबह जयपुर रोड पर सफेद स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने सेल्समैन अनिल कुमार से गाड़ी में 2000 रुपए का पेट्रोल भरवाया। गाड़ी का आधा शीशा खोलकर सेल्समैन को 200-200 रुपए के 10 नोट थमाए और गाड़ी लेकर रवाना हो गए।
बाद में नोट चेक किए गए तो वे नकली पाए। पेट्रोलपंप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में आया कि गाड़ी के आगे नंबर प्लेट नहीं थी। पीछे की नंबर प्लेट पर टेप चिपका रखी थी। पंप संचालक रमेश कुमार जाट ने कोटगेट थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें बताया गया है कि उसने जानकारी जुटाई तो पता चला है कि नकली नोट देने वाली स्कार्पिओ गाड़ी में कोलायत में नांदड़ा निवासी कैलाश बिश्नोई सवार था। पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसआई गौरव को सौंपी गई है।
0 Comments