Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: ढाणी में अनाज, जेवरात, घरेलू सामान, नगदी रू. जलकर हुए राख, आग से 30 बकरिया जिंदा जलकर हुई भस्म

India-1stNews




बीकानेर: ढाणी में अनाज, जेवरात, घरेलू सामान, नगदी रू. जलकर हुए राख, आग से 30 बकरिया जिंदा जलकर हुई भस्म

बीकानेर। नोखा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लालासर के गांव बासी उदावतान में स्थित एक रहवासी ढाणी में गुरुवार शाम को आग लग गई। आग इतनी भयानक थी, आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग ने ढाणी में सहित करीब 30 बकरियों को भी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। बासी उदावतान निवासी हीराराम नायक ने बताया कि उसका खेत गांव से साजनवासी जाने वाली रोड़ पर स्कूल के पास है। वो खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। गुरुवार शाम को अचानक उसकी ढाणी के अंदर आग लग गई। ढाणी के पास पशुओं का बाड़ा था। इस दौरान ढाणी जलकर आग पशुओं क बाड़े के अंदर लग गई। बाड़े में 30 बकरियां व उनके बच्चे थे, जो जलकर मर गए। उसकी ढाणी के अंदर एक झौंपड़ा व छान के पास पशुओं का बाड़ में रखा 10 क्विंटल गेंहू, 5 क्विंटल ग्वार, 7 क्विंटल बाजरी, 3 क्विंटल मोठ, पहनने के कपड़े, बर्तन, पांच चारपाई, बिस्तर, सोने व चांदी के आभूष एवं एक लाख रुपए की नगदी सबकुछ जलकर राख हो गया। आग से करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग के लगने के कारणों का पता नहीं चला। लालासर सरपंच तोलाराम मेहरिया ने बताया कि आग से हुए नुकसान के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया है व पटवारी रिपोर्ट भी तैयार की गई है। वहीं बकरियों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। सरपंच ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments