Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: 32 लाख के नोटों की खेप के साथ तीन हवाला ऐजेंटों को दबोचा

India-1stNews




बीकानेर: 32 लाख के नोटों की खेप के साथ तीन हवाला ऐजेंटों को दबोचा





बीकानेर। चुनावी आचार संहिता की सख्ती के चलते एक्शन मोड़ में आई पुलिस ने सोमवार को तीन अलग अलग जगहों पर दबिश देकर बत्तीस लाख रूपये के नोटों की खेप के साथ तीन हवाला ऐजेंटों को गिरफ्त में लिया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्दर सिंह की सूचना पर बीछवाल पुलिस और जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने जाल बिछाकर तीनों ऐजेंटों को गिरफ्त में लिया। कृषि उपज मंडी से लेकर समता नगर के बीच हुई तीनों अलग अलग कार्यवाहियो में पुलिस टीम ने सबसे पहले बाईक सवार देशनोक निवासी धीरज उपाध्याय को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से आठ लाख नगदी बरामद कर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। 

इसके बाद पुलिस टीम ने दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ओर हवाला ऐजेंट प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी अमरसिंहपुरा के कब्जे से करीब पन्द्रह लाख नगदी जब्त की। उसने भी पूछताछ में कोई संतोषजनक जनक जवाव नहीं दिया। 

इसके अलावा पुलिस ने एक ओर हवाला ऐजेंट को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से नो लाख रूपये नगदी बरामद की है। सीआई बीछवाल नरेश निर्वाण ने बताया कि तीनों कार्यवाही में बरामद नगदी के बारे आयकर विभाग अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर पुलिस पिछले तीन सप्ताह के अंतराल में अब तक आठ हवाला ऐजेंटो को दबोच कर उनके कब्जे से डेढ करोड़ से ज्यादा की नगदी जब्त कर चुकी है।

Post a Comment

0 Comments