Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: कल हुवे गोली कांड में पीहर पक्ष के 5 लोग पकड़े

India-1stNews




बीकानेर: कल हुवे गोली कांड में पीहर पक्ष के 5 लोग पकड़े

बीकानेर। बज्जू एक बालिग युवती ने अपनी पसंद के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। उसके घरवालों को यह नागवार गुजरा। एसडीएम कोर्ट में परिवाद पेश किया जहां से वारंट जारी किया कर युवती को बयान के लिए बुलाया गया तो परिजनों ने युवती के ससुरालवालों को रास्ते में रोक लिया। उन पर फायरिंग की और युवती को उठा ले गए।

फायरिंग करने के एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जानलेवा हमला करने के आरोपी सुनील कुमार पुत्र मेहरचन्द सियाग जाट साल निवासी चक 4 BMR बरसलपुर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी से वारदात में काम लिए गए हथियार के बारे में जानकारी ली जा रही हैं। वारदात में शामिल और नामजद अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


हालांकि, पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और फायरिंग में घायल ससुर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। बज्जू तहसील में रणजीतपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राववाला गांव में चक चक 4बीएमआर निवासी युवती अनीता ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के हनुमानगढ़ में धोलीपाल गांव निवासी धर्मेंद्र जाट से कोर्ट मैरिज कर ली।

इससे पीहर वाले नाराज हो गए। उन्होंने बज्जू एसडीएम कोर्ट में 97 सीआरपीसी के तहत इस्तगासा पेश किया। एसडीएम कोर्ट ने वारंट जारी कर रणजीतपुरा थाना पुलिस को युवती को बयान के लिए पेश करने के आदेश दिए। इसका पता चलने पर शनिवार को युवती के ससुराल वाले उसे कोर्ट में पेश करने के लिए हनुमानगढ़ से बज्जू आ रहे थे। इस दौरान राववाला में पीहरपक्ष और हनुमानगढ़ के उमेवाला गांव में ननिहाल पक्ष के लोगों ने रैकी की। तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर कोलायत थाना क्षेत्र के बीठनोक गांव की रोही में पहुंचे और युवती के ससुरालवालों को रास्ते में ही रोक लिया। उन पर फायरिंग और मारपीट की। युवती को जबरन फॉरच्यूनर गाड़ी में अपहरण कर ले गए।

इनके विरुद्ध हुई एफआईआर

लिखित रिर्पोट के आधार पर पुलिस ने राधा के चाचा आत्माराम पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट, ताऊ मेहरचन्द पुत्र रामलाल जाट, बंजरग पुत्र देराम खीचड़ निवासी मोडायत, गोपाल पुनिया निवासी गोड़, नाना दौलतराम गोदारा, नाना कृष्णलाल गोदारा, मामा मदनलाल गोदारा, मामा पवन गोदारा व अन्य 20-25 के विरुद्ध जानलेवा हमला करने और अपहरण सहित संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पीहरपक्ष के लोगों का पीछा किया तो उनकी फॉरच्यूनर गाड़ी सुरजड़ा में पलट गई। पुलिस ने युवती को बरामद किया और उसके चचेरे भाई सुनील को हिरासत में ले लिया। गाड़ी में सवार अन्य परिजन व दूसरी गाड़ियों में सवार लोग भाग निकले। फायरिंग की वारदात में युवती के ससुर रामरतन घायल हो गए जिन्हें पहले बज्जू अस्पताल और फिर वहां से पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ कोलायत संग्रामसिंह की देखरेख में बज्जू, कोलायत और रणजीतपुरा थानों की पुलिस ने वारदात के बाद मौके से फरार हुए लोगों की तलाश में चार-पांच लोगों को पकड़ा है और दो गाडिय़ां जब्त की हैं। पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर उनकी भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments