बीकानेर: पारिवारिक रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या करने का प्रकरण, 5 हजार का इनामी आरोपी सोनू गिरफ्तार
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के हिम्मटसर गांव में हुए रामेश्वर बिश्नोई हत्याकांड में 22 माह से फरार आरोपी सोनु गुर्जर उर्फ सोहनसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का ईनामी भी घोषित कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू गुर्जर उर्फ सोहनसिंह व उसके अन्य दो दोस्तों ने मुख्य आरोपी से रामेश्वर बिश्नोई की हत्या करने की छह लाख रुपए की सुपारी ली थी। इस प्रकरण में पूर्व में पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने रात के समय में ढाणी में घुसकर सो रहे रामेश्वर बिश्नोई की पारिवारिक रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हजारीराम पुत्र श्रीराम द्वारा पुलिस थाना नोखा में मुकदमा दर्ज कराया था।
यह था प्रकरण
10 मई 2022 को हजारीराम पुत्र श्रीराम जाति बिश्नोई ने एक रिपोर्ट दी थी कि मेरी पुत्री गीता का विवाह ओमप्रकाश पुत्र जीवराज जाति बिश्नोई निवासी गांव कंवलीसर जिला नागौर के साथ किया हुआ हैं। ओमप्रकाश गुंगा बहरा व मानसिक रुप से ग्रस्ति होने के कारण मेरी पुत्री गीता हमारे पास ही रह रही हैं। मेरी पुत्री गीता के ससुर जीवराज उसे जबरदस्ती ले जाना चाहते हैं और उन्होंने कई बार धमकियां दी कि हम गीता को जबरदस्ती उठाकर ले जायेंगे और तुम लोगों को जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेंगे।
0 Comments