Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: फिटनेस सेंटर में फर्जीवाड़ा, चार फिटनेस सेंटर पर एफआईआर

India-1stNews




बीकानेर: फिटनेस सेंटर में फर्जीवाड़ा, चार फिटनेस सेंटर पर एफआईआर


बीकानेर। ज़िले में चार फिटनेस सेंटरों द्वारा कूटरचित फर्जी फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवहन विभाग की ओर से चार फिटनेस सेंटर संचालको के विरूद्ध अदालती आदेश की मार्फत बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की ओर से रिपोर्ट दी गई है कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बीकानेर के अधीनस्थ अभिकर्ता के रूप में प्राईवेट ठेके पर फिटनेस सेन्टर खोल रखे है। अपने कार्यालयों में फर्जी फिटनेस कूटरचना करके बिना कोई कर चुकता प्रमाण पत्र के वाहनों के नवीनतम फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। उक्त फिटनेस सेन्टरों में फिटनेस आवेदन स्वीकार कर फर्जी कूटरचित फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है। पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण को सौंपी गई है।

इन चार फिटनेस सेंटरों पर एफआईआर

1. श्री फिटनेस सेन्टर प्रापराईटर विजय लक्ष्मी राजपुरोहित (संचालक) पता जयपुर-श्रीगंगानगर बाईपास रोड़, बीकानेर

2. बीकानेर फिटनेस सेन्टर प्रोपराईटर भूवनेश शर्मा व हेमन्त शर्मा (संचालक) पता जयपुर- श्रीगंगानगर बाईपास रोड़, बीकानेर।

3. फ्रीडम फिटनेस सेन्टर प्रोपराईटर अशोक खरा (संचालक) पता जयपुर रोड़ जिला बीकानेर।

4. श्री बालाजी फिटनेस सेन्टर प्रोपराईटर रणधीर बिश्नोई (संचालक) पता ग्राम कानासर

Post a Comment

0 Comments