Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: महिला से अभ्रदता मामले में वकिल सेंट्रल जेल से गिरफ्तार

India-1stNews




बीकानेर: महिला से अभ्रदता मामले में वकिल सेंट्रल जेल से गिरफ्तार

बीकानेर। खेत में रखवाली करने वाले परिवार की महिला से अभ्रदता के आरोपी अधिवक्ता को एमपी कॉलोनी थाना पुलिस ने प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्त में लिया। सीआई धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि चकगर्बी के एक खेत में चौकीदारी करने वाले परिवार की महिला से अभद्रता के मामले में आरोपी दीपक अग्रवाल पुत्र धनराज अग्रवाल निवासी पुरानी गित्राणी को प्रोडेक्शन वांरट पर सेंट्रल जेल बीकानेर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुन जेल भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चकगीं में श्याम सुंदर सोनी के खेत में रखवाली करने वाले काश्तकार परिवार की विवाहिता से अभद्रता का आरोप है।

Post a Comment

0 Comments