Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट, सुपरवाईजर पर आरोप

India-1stNews




बीकानेर: जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट, सुपरवाईजर पर आरोप

बीकानेर। शहर का एतिहासिक जूनागढ़ की खाई भी अब सोने की खान बन गई है। माना जा रहा है कि रियासत काल में जूनागढ़ की सुरक्षा के लिये बनाई गई इस खाई के गर्भ में सोने का खजाना छूपा हुआ है। इसका खुलासा अभी हाल में उस वक्त हुआ जब खाई के अंदरूनी हिस्सों की मरम्मत के लिये खुदाई कर रहे मजदूरों को सोने के बिस्कुट मिल गये।  बताया जाता है कि लाखों रूपये किमत के इन बिस्कुटों पर आरबीपीएल की मोहर लगी हुई थी,जो रियासत की मोहर मानी जाती है। प्योर क्वालिटी के इन गोल्ड बिस्कुटों को मजदूरों ने मौके पर जूना के सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह को सौंप दिये। अब इस मामले को लेकर महाराजा राजसिंह जी ट्रस्ट के खंजाची संजय शर्मा ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि जूनागढ़ की खाई में मिले सोने के बिस्कुट सुपरवाईजर प्रहलाद सिंह हड़प गया। फिलहाल जूनागढ़ की खाई में सोने के बिस्कुट मिलने की घटना उजागर होने के बाद माना जा रहा है कि खाई में सोने का खजाना छुपा हो सकता है,इसलिये ट्रस्ट की ओर से खाई की निगरानी बढ़ा दी गई है। फिलहाल मामले की पड़ताल अभी चल ही है।

Post a Comment

0 Comments