गंगाशहर पुलिस थाने के पीछे चोरों की सेंधमारी, शादी में गया परिवार, ताले तोड़ उड़ाए लाखों नगदी व जेवर
गंगाशहर में पुलिस थाने के पीछे रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में कुंभलगढ़ गया था। चोरों ने बंद मकान में सेंधमारी की और लाखों रुपए के जेवरात व 5.50 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर तलाश की जा रही है।
गंगाशहर पुलिस थाने के पीछे रहने वाले संजय बोथरा अपने परिवार के साथ 21 अप्रैल को रिश्तेदार की शादी में कुंभलगढ़ गए थे। उनका मकान बंद था, लेकिन वे कामवाली को गैलरी की साफ-सफाई के लिए चाबी देकर गए थे। चोरों ने 22 अप्रैल की रात को बंद मकान के ताले तोड़े और अंदर घुस गए।
घर में रखी अलमारियों को तोड़ा और उसमें रखे लाखों रुपए के सोने, चांदी, डायमंड के जेवरात चुरा लिए। वहां रखे 5.50 लाख रुपए नकद भी चोरों के हाथ लग गए। वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। मंगलवार को सुबह कामवाली सफाई के लिए पहुंची तो घर के ताले टूटे देख पड़ोसियों को बताया। मकान मालिक को फोन कर जानकारी दी गई तो वे रवाना होकर बीकानेर पहुंच गए। घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और नकदी-जेवरात गायब थे।
गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल टीम को बुलाया। पुलिस को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें तीन युवक नजर आए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को तलाश रही है। मकान मालिक की रिपोर्ट पर गंगाशहर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी से पता चला है कि चोर रात को 2.05 बजे घर में घुसे और और सारा घर खंगाल डाला। वारदात को अंजाम देकर 2.39 बजे वापस बाहर निकले और फरार हो गए।
ये सामान ले गए
सोने का पेंडल, डायमंड पेंडल, पेंडल सेट, सोने का सैट, रोज गोल्स सैट, सोने की गिन्नी, चेन, पोलकी सैट, कान की 9-10 बालियां, हरे रंग का सैट, सोने का ब्रेसलेट, कृष्ण का पेंडल, हीरे की नोज पिन, चांदी के सिक्के, 6 जोड़ी पायल, डायमंड की ईयररिंग 4, पोलकी ईयररिंग, नेकलस गोल्ड, डायमंड मंगलसूत्र, डायमंड बैंगल्स, 5.50 लाख रुपए नकद।
0 Comments