Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर: पिता-पुत्र ने पीया जहर, इलाज के दौरान बेटे ने तोड़ा दम, पिता का इलाज जारी

India-1stNews




पिता-पुत्र ने पीया जहर, इलाज के दौरान बेटे ने तोड़ा दम, पिता का इलाज जारी

बीकानेर के कोलायत एरिया में खेत में काम करते हुए बाप-बेटे ने पेस्टीसाइड मिला हुआ पानी पी लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। पीबीएम अस्पताल लाया, जहां बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पिता संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोलायत के सांखला बस्ती एरिया में रहने वाली नीतू देवी ने पुलिस को बताया कि उसके पति छगनलाल और बेटा महेंद्र खेत में थे। छगनलाल खेत में काम कर रहा था, पांच साल का महेंद्र वहीं खेल रहा था। इस दौरान महेंद्र और उसके पिता 28 साल के छगनलाल ने गलती से जहर पी लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ी तो तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। करीब साठ किलोमीटर दूर आने में ही काफी समय लगा। पीबीएम अस्पताल में पांच साल के महेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं उसके पिता छगनलाल का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर कोलायत पुलिस बीकानेर पहुंची। यहां महेंद्र की मां नीतू ने पुलिस को मर्ग दर्ज करवाई।जिस पर अब मामले की जांच की जा रही है। जांच थानाधिकारी लखवीर को सौंपी गई है।

छगनलाल मूल रूप से अनूपगढ़ जिले के पतरोड़ा गांव का रहने वाला है लेकिन मजदूरी के लिए कोलायत के सांखला बस्ती क्षेत्र में रहता है।

Post a Comment

0 Comments