लूट की वारदात की नाकाम कोशिश, घर से निकल रही गाड़ी पर आंखों में मिर्च डालकर किया हमला, कार बरामद
बीकानेर के खाजूवाला में खेत की रजिस्ट्री के लिए जा रहे एक किसानों पर कुछ बदमाशों ने हमला करके लूटने का प्रयास किया। मिर्ची पाउडर डालकर हमला किया गया, लेकिन जैसे-तैसे किसानों ने न सिर्फ रुपए बचाये बल्कि एक बदमाश को पकड़ भी लिया। दो अन्य भागने में सफल हो गए।
खाजूवाला में गुरुवार शाम एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में तीन बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने घर ही पहुंच गए। बदमाश अपने इरादों में सफल नहीं हो सके। हथियारों से लैस होकर पहुंचे इन बदमाशों ने किसान की गाड़ी पर पहले हमला बोलकर शीशा तोड़ दिया और फिर मिर्ची का पाउडर आंखों में डालने के लिए फैंका।। एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो भाग गए। बदमाशों की गाड़ी मौके पर ही रह गई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सूचना मिलते ही खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार खाजूवाला में दंतौर रोड़ पर स्थित वार्ड नंबर 5 में ताखर बर्फ फैक्ट्री के नजदीक एक घर से जैसे ही साजनराम पुत्र भादर राम जाट, रणजीत पुत्र मनफूल राम, नरेंद्र पाल पुत्र हरिसिंह व कृष्ण राहड़ पुत्र जगराम 4 जने कार लेकर सामरदा के चक 14 केजेडी में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री के लिए खाजूवाला तहसील के लिए रवाना हुए। तभी घर से निकलते ही एक सफेद कार में सवार होकर आए खानुवाली निवासी शेरा पूरी, विनोद बेनीवाल 24 बीडी व एक अन्य सहित तीन बदमाशों ने पहले कार पर सुनियोजित तरीके से हमला बोला। फिर आंखों में मिर्ची डालकर लूटने के इरादे से लाठियों व चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। इसके पश्चात गाड़ी की तलाशी लेने लगे और रुपयों से भरा बैग देखने लगे, लेकिन उन्हें कार में कुछ नहीं मिला। लेकिन जैसे ही भीड़ इकट्ठा हुई तो एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया जबकि दो बदमाश कार छोड़कर भाग छुटे। खाजूवाला एसएचओं बलवंत कुमार के अनुसार एक बदमाश शेरा पूरी पुत्र हेतराम पूरी उम्र 35 वर्ष निवासी खानुवाली पीएस रावला को पकड़ लिया है लेकिन उसके चोट लगी होने पर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की एक कार जब्त कर थाना परिसर खड़ी करवाई हैं।
कार में नहीं थे रुपए
बदमाशों को इनपुट था कि रजिस्ट्री करवाने के लिए कार में लाखों रुपये हैं। रजिस्ट्री करवाने जरूर जा रहे थे लेकिन रकम उनके पास नहीं थी। वारदात करने आये बदमाशों की एक स्विफ्ट कार जब्त की हैं और आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में परिवादी साजनराम पुत्र भादर राम जाति जाट निवासी वार्ड नंबर 5 ने शेरा पूरी निवासी खानुवाली, विनोद बेनीवाल निवासी 24 बीडी व एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला, आंखों मे मिर्ची डालकर हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया हैं, जिसकी जांच एएसआई श्रवण कुमार करेंगे।
0 Comments